Friday, November 8, 2024

Kanhaiya Lal Hatyakand: कन्हैया लाल हत्यकांड पर वसुंधरा राजे ने सीएम गहलोत से पूछा ये 6 सवाल

जयपुर: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है ऐसे में राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी के नेताओं का लगातार राजस्थान दौरा जारी है। तो वहीं उदयपुर में शुक्रवार को केंद्रीय मातृ अमित शाह की जनसभा हुई। इस जनसभा के बाद राजस्थान की सियासत गर्मा गई है। क्योकिं इसमें कन्हैयालाल के निर्मम हत्याकांड का मुद्दा एक बाद फिर से उठ गया है। दरअसल पिछले साल 28 जून को कन्हैयालाल का निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से पूरे देश में इस भयावह हत्याकांड की चर्चा होती रही। भाजपा गहलोत सरकार पर इस मामले पर कठोर कार्रवाही ना करने का आरोप लगा रही है। कल की जनसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कन्हैयालाल का मुद्दा उठाकर गहलोत सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत मुझे कहते हैं, कन्हैयालाल हत्याकांड में आपने क्या किया? आपको पहले शर्म आनी चाहिए।

पूर्व सीएम ने पूछा 6 सवाल

वही इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कन्हैयालाल हत्याकांड पर सीएम गहलोत पर 6 सवाल दाग दिए।
1- उन्होंने कन्हैया लाल को सुरक्षा उपलब्ध करवाने के बजाय उसे जेल में क्यों डाला?
2- कन्हैया को सुरक्षा देने के बजाय आतंकियों और कन्हैया के बीच समझौता क्यों करवाया?
3- घटना के 10 दिन पहले एक आरोपी ने वीडियो जारी कर गला काटने की धमकी दी थी, उसके बाद भी कन्हैया को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई?
4- आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय कन्हैया की दुकान क्यों बंद करवाई?
5- जब उसने दुकान खोली तो वहां पर सादी वर्दी में पुलिस क्यों नहीं लगाई गई?
6- सीएम गहलोत आपकी पुलिस ने नहीं, आरोपियों को शक्ति सिंह और प्रहलाद सिंह ने पकड़वाया था. उसके बाद से उन्हें नियमित धमकियां भी मिल रही है. आप जवाब दीजिये वादा करने के बावजूद आपने उन्हें अब तक हथियार का लाइसेंस, सुरक्षा और रोजगार क्यों नहीं दिया?

Ad Image
Latest news
Related news