जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की आरएएस और अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2023 के ऑनलाइन फॉर्म शनिवार 1 जुलाई से शरू हो गया है। राज्य सेवा में आरएएस (RAS) के 67 पद, आरपीएस (RPS) के 60 सहित कुल 424 पदों पर भर्ती होगी। इसी प्रकार अधीनस्थ सेवा के लिए 481 पदों पर […]
जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की आरएएस और अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2023 के ऑनलाइन फॉर्म शनिवार 1 जुलाई से शरू हो गया है। राज्य सेवा में आरएएस (RAS) के 67 पद, आरपीएस (RPS) के 60 सहित कुल 424 पदों पर भर्ती होगी। इसी प्रकार अधीनस्थ सेवा के लिए 481 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही कार्मिक विभाग ने आयोग को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा-2023 की अभ्यर्थना भेजी है।
इस परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में युवा तैयारी कर रहे हैं। इससे युवाओं को बेहतर नौकरी का एक और विकल्प मिल गया है। वहीं इस परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक है। आवेदन के बाद इसकी परीक्षा भी जल्द करा दी जाएगी।
आरएएस-2023 का पाठ्यक्रम भी जारी हो चूका है। इसमें राजस्थान का प्रागैतिहासिक इतिहास, भूगोल, जलवायु, पहाड़, पठार, प्रमुख राजवंश, मध्यकाल में राजस्व व्यवस्था, 19वीं शताब्दी में राजस्थान में सामाजिक जागृति का उदय, वास्तु और भारत का इतिहास सहित अन्य बिंदु शामिल हैं।