Friday, November 22, 2024

Rajasthan: रेलवे शुरू कर रहा है नई ट्रेन, इस रूट के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

जयपुर: उत्तर-पश्चिमी रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए फेरे बढ़ाने के साथ ही नई-नई ट्रेनें शुरू कर रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए असारवा-डूंगरपुर-असारवा डेमू स्पेशल रेल सेवा का चित्तौड़गढ़ तक विस्तार कर दिया है। यह स्पेशल रेल चार जुलाई से नियमित रेल सेवा के रूप में संचालित होगी।

इन रूटों पर दौड़ेगी ट्रेन

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09543 चार जुलाई 2023 से नियमित गाड़ी संख्या 79403, असारवा-चित्तौड़गढ़ डेमू रेल सेवा असारवा से प्रतिदिन 10:05 बजे रवाना होकर 20:05 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09544 चार जुलाई 2023 से नियमित गाड़ी संख्या 79404, चित्तौड़गढ़-असारवा डेमू रेल सेवा चित्तौड़गढ़ से प्रतिदिन 09:15 बजे रवाना होकर 19:10 बजे असारवा पहुंचेगी। रेल सेवा के असारवा-हिम्मतनगर के मध्य ठहराव व समय सारणी यथावत रहेगी।

इन स्टशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन

यह नियमित डेमू रेल सेवा हिम्मतनगर से चित्तौड़गढ़ के मध्य वनताड़ा, रायगढ़ रोड, सुनक, श्यामलजी रोड, लुहाड़िया, जगाबोर, बिछीवाड़ा, श्रीभवनाथ, शालाशाह, कुंडलगढ़, डूंगरपुर, कोटाना, ऋषभदेव रोड, सेमारी, सुर खंडकाखेड़ा, जावर, जयसमंद रोड, पाडला, खारवाचांदा, उमरा, भूपालसागर, उदयपुर सिटी, राणाप्रताप नगर, मावली जं, फतेहनगर, कपासन, पांडोली, नेतावल, घोसुंडा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस डेमू रेल सेवा में दस डेमू डिब्बे में दो पावर कार सहित कुल 12 डिब्बे होंगे।

Ad Image
Latest news
Related news