जयपुर। 4 जुलाई यानी आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज राजस्थान के प्रतापगढ़ आएंगे। जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसी कड़ी में 3 जुलाई को भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकालकर लोगों को गडकरी के कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया।
नितिन गडकरी आज राजस्थान दौरे पर
बता दें की मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों पर आज शहर में दहशरा मैदान पर गडकरी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर बनने वाले बाईपास की आधारशिला भी गडकरी द्वारा रखी जाएगी। जानकारी के अनुसार गडकरी मंगलवार को विशेष विमान द्वारा उदयपुर पहुंचेंगे। गडकरी राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर प्रतापगढ़ में बनने वाले बाईपास निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे साथ ही कई अन्य केंद्रीय सड़क योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.
भाजपा प्रदेश मंत्री ने दी जानकारी
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश पिंकेश पोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के प्रतापगढ़ आने की खुशी में सोमवार को ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य मार्गों से वहां रैली निकाली। वहीं कार्यकर्ताओं की टोलियां कार्यक्रम में निमंत्रण देने के लिए घर-घर जाकर पीले चावल बांट रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन जनसभा में समिल्लित होंगे। तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज पूर्व स्वायत शासन मंत्री चंद कृपलानी भी प्रतापगढ़ पहुंचे। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।