Friday, November 22, 2024

राजस्थान : आगामी विधानसभा चुनाव लेकर बैठक में शामिल हुए पायलट, कह दी ये बड़ी बात

जयपुर। राजस्थान में आगामी चुनाव आने वाले हैं. इसी कड़ी में 6 जुलाई को दिल्ली के एआईसीसी ऑफिस में कांग्रेस आलाकमान मलिकार्जुन खड़गे द्वारा बैठक आयोजित की गई. जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम समेत कई अन्य बड़े नेता भी शामिल हुए वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए. इस दौरान विधायक सचिन पायलट ने कांग्रेस को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस की एकता दिखी। उन्होंने आगे कहा, राजस्थान में एकता के साथ पार्टी आगे बढ़ेगी, फिर सरकार बनाने की ओर हम आगे बढ़ेंगे, एक बार जीत की अवधारणा को तोड़ेंगे।

मीटिंग में क्या हुआ निर्णय ?

इस महाबैठक में कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि मीटिंग में सीएम और पीसीसी चीफ समेत राजस्थान कांग्रेस के 29 नेता शामिल हुए. सभी नेताओं ने निर्णय लिया कि कांग्रेस राजस्थान चुनाव जीत सकती है. बशर्ते राजस्थान कांग्रेस में एकजुटता हो. आज सभी नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.” उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के जीतने की क्षमता के आधार पर उनका चयन किया जाएगा. उम्मीदवारों की सूची सितंबर के पहले सप्ताह में घोषित की जाएगी.

अनुशासन का करना होगा पालन-केसी वेणुगोपाल

राज्य सभा सांसद वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी ने तय किया कि हर किसी को अनुशासन का पालन करना होगा. इसके तहत किसी भी मुद्दे पर चर्चा पार्टी के भीतर होगी. किसी के पास स्वतंत्रता नहीं है कि पार्टी के आतंरिक राजनीति के बारे में पार्टी के बाहर कोई बोले. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई अनुशासन का पालन नहीं करेगा तो कार्रवाई होगी.

Ad Image
Latest news
Related news