जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को जीतने के लिए पार्टी में बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में 6 जुलाई को एआईसीसी ऑफिस में कांग्रेस की बैठक हुई थी. इस बैठक में राजस्थान विधानसभा चुनाव समेत गहलोत-पायलट में सुलह कराने का विषय शामिल था. बैठक में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल […]
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को जीतने के लिए पार्टी में बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में 6 जुलाई को एआईसीसी ऑफिस में कांग्रेस की बैठक हुई थी. इस बैठक में राजस्थान विधानसभा चुनाव समेत गहलोत-पायलट में सुलह कराने का विषय शामिल था. बैठक में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में सीएम फेस को लेकर बड़ी बात कह दी.
आपको बता दें कि दिल्ली में राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए. वहीं 7 जुलाई यानी आज से राजस्थान में कांग्रेस अपना कैंपेन शुरू करने जा रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने इस बार हर बात के लिए रणनीति बना ली है. जानकारी के अनुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा? इस पर भी निर्णय लिया जा चुका है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक प्रेस कैंपेन में सवाल पूछे जाने पर जवाब दिया। राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगना और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा रणनीति बन गई है.
6 जुलाई को कांग्रेस महासचिव किसी वेणुगोपाल ने प्रेसस कांफ्रेंस में बताया कि 7 जुलाई से कांग्रेस राजस्थान में अपना कैंपेन शुरू करने जा रही है। इसमें समाज के हर वर्ग को जोड़ा जाएगा। वहीं कांग्रेस नेता, विधायक, मंत्री और कार्यकर्ता घर-घर जाकर कैंपेन करेंगे। इस कैंपेन के जरिए जनता को कांग्रेस मेनिफेस्टो के बारे में जानकारी दी जाएगी।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत कांग्रेस के अन्य बड़े नेता और कार्यकर्ता राजस्थान में चुनाव का प्रचार करेंगे। बता दें, गुरूवार को हुई कांग्रेस बैठक में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सचिन पायलट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत 29 नेता मौजूद थे.
राजस्थान आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीएम फेस के प्रश्न पर मुस्कुराते हुए महासचिव वेणुगोपाल ने कहा कि आप लोग पार्टी का इतिहास जानते ही हैं। पार्टी कभी भी अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करती है। लेकिन हम संगठन के रूप में पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को मात देंगे। वहीं उन्होंने नेताओं की बयानबाजी पर पूरी तरह से रोक की बात कही है।