जयपुर। 6 जुलाई को दिल्ली में चल रही बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को तत्काल में दिल्ली बुलाया जिसके बाद वसुंधरा राजे अपने सारे कार्यक्रम निरस्त करने के बाद दिल्ली रवाना हो गई. बताया जा रहा है कि 7 जुलाई को दिल्ली में बीजेपी की बैठक होगी […]
जयपुर। 6 जुलाई को दिल्ली में चल रही बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को तत्काल में दिल्ली बुलाया जिसके बाद वसुंधरा राजे अपने सारे कार्यक्रम निरस्त करने के बाद दिल्ली रवाना हो गई. बताया जा रहा है कि 7 जुलाई को दिल्ली में बीजेपी की बैठक होगी जिसमें राजे समेत बीजेपी के अन्य नेता शामिल होंगे।
राजस्थान में आगामी चुनाव होने वाले हैं. इसी कड़ी में जहां चुनाव के लिए कांग्रेस रणनीतियां बना रही है वहीं भाजपा भी राजस्थान चुनाव को लेकर सक्रिय नजर आ रही है. गुरुवार को आईसीसी ऑफिस में कांग्रेस की बैठक के दौरान अचानक भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे को दिल्ली बुला लिया गया. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कांग्रेस की बैठक के एक दिन बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को उत्तर क्षेत्र की बैठक लेंगे। इस बैठक में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। वहीं इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के नाते वसुंधरा राजे भी शामिल रहेंगी।
आगामी चुनाव को देखते हुए राजस्थान भाजपा प्रभारी को भी बदला जा सकता है. जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल को राजस्थान भाजपा की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. वहीं माना जा रखा है कि वसुंधरा राजे को कैंपेन कमेटी की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
माना जा रहा है कि राजस्थान से जुड़े 1-2 मंत्रियों को संगठन में स्थान दिया जा सकता है. वहीं आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपनी नई टीम का ऐलान कर सकते हैं. इस नई टीम में राजस्थान भाजपा के नेताओं को अहम जिम्मेदारी दिए जाने की पूरी संभावना है.