Friday, November 22, 2024

राजस्थान में आज होगी अधिक बारिश, 27 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने यह देखते हुए 27 जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

आज का मौसम

आपको बता दें कि राजस्थान में बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहेगा । इस दौरान 27 जिलों में बारिश होगी। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने येलो अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभागों में अनेक तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभागों में कुछ जगह बारिश होगी ।

किन जिलों में होगी बारिश ?

रमौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सिरोही व उदयपुर में भारी तथा अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, जयपुर, झालावाड़, झुंझनू , कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, उदयपुर, टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान के चूरू, जोधपुर, नागौर व पाली जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है।

14 जुलाई से मौसम सक्रिय

राजस्थान में मौसम मंगलवार से फिर करवट लेगा। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में मौसम साफ होने लगेगा। जबकि पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में हल्की से भारी बरसात का दौर जारी रहेगा। पर मानसून का ये विराम अल्प रहेगा। 14 जुलाई से प्रदेश में मानसून फिर सक्रीय हो जाएगा। जो पहले पूर्वी और बाद में पश्चिमी राजस्थान में बारिश करेगा। मौसम केंद्र के अनुसार वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है जो सतह से 4.5 किमी तक विस्तृत है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, अजमेर से होकर उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ वायुमंडल के ऊपरी स्तरों में पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है।

कहां से गुजरेगी मानसून लाइन

मौसम लाइन के असर से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की सम्भावना है । बीकानेर संभाग में 15 जुलाई से एक बार फिर मानसून सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। जबकि पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के जिलों में आगामी दो- तीन दिन मानसून सक्रिय रहने व अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश व कहीं कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है । रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। इसके बाद 14- 15 जुलाई से पुन मानसून सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है ।

Ad Image
Latest news
Related news