Friday, November 22, 2024

राजस्थान: इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

आज का मौसम

आपको बता दें कि राजस्थान में लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते सोमवार को राजधानी जयपुर में भारी बारिश हुई। लगातार बारिश कि वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तेज बारिश के चलते ऑफिस जाने वाले लोगों और स्कूल के बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट है, जिसमें सीकर, टोंक, जयपुर, झुंझुनूं और आसपास की जगहों पर बारिश का ऑरेंज अलर्ट हैं. इसके साथ ही यहां बादल गरजने के साथ बिजली भी गिर सकती हैं. इसके अलावा कुछ इलाकों में अत्यंत भारी बारिश आ सकती है.

माउन्ट आबू में मूसलाधार बारिश

पिछले 24 घंटे में जिले के आबूरोड में 160 एमएम, माउंट आबू में 231 एमएम, रेवदर में 46 एमएम, सिरोही में 62एमएम, पिण्डवाड़ा में 37 एवं शिवगंज में 43 एमएम पानी बरसा। इधर तेज पानी के बहाव से आबूरोड रेवदर मार्ग पर स्थित पुल के पास भूमि का कटाव होने से आधी सड़क पानी में बह गई । जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया। वेस्ट बनास बांध, केर बांध, वासा बांध, भुला बांध व मुनिया बांध के ओवरफ्लो होने से क्षेत्र में नदी नाले तेज बहाव के साथ बह रहे है। नदियों के बहाव के कारण सरूपगंज- कृष्णगंज रोड व रोहिड़ा भुला मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।

Ad Image
Latest news
Related news