Friday, November 22, 2024

25 से रीट मेंस का महामुकाबला, 9 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स रेस में शामिल

जयपुर: राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती जल्द ही शुरू होने वाला है. बस 2 दिनों यानी 25 फरवरी से राजस्थान में रीट मेंस 2022 की परिक्षाएं शुरू हो जाएंगी. इस बार का ये रीट मेंस का परीक्षा काफी रोमांचक होने वाला है. बता दें कि रीट मेंस के लेवल-1 और लेवल-2 पर पूरे 48 हजार पदों के लिए 9,64,965 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

25 से शुरू होंगी परिक्षाएं

शिक्षक भर्ती के लिए इन परिक्षाओं का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक किया जाएगा. इसके साथ ही 1 मार्च को भी 1 पारी में परीक्षा का आयोजन होगा. इसके पहले राजस्थान पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया गया था.

ओबीसी से हैं सबसे ज्यादा आवेदन

बता दें कि इस बार रीट परीक्षा के लिए कुल 9,64,965 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. यह परीक्षा दो लेवल में किया जाएगा. लेवल वन और लेवल टू. लेवल-1 के लिए 2,12,259 कैंडिडेट्स और लेवल-2 के लिए 7,52,706 अभयर्थियों ने आवेदन किया है. साथ ही इन आवेदनों में विशेष शिक्षा के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 16,418 है. परीक्षा के लिए सार्वाधिक आवेदन ओबीसी केटेगरी से प्राप्त हुए हैं. वहीं सबसे कम आवेदन एमबीसी केटेगरी से मिला है.

सबसे कम एमबीसी केटेगरी का आवेदन

लेवल-2 के लिए 3.30 लाख ओबीसी केटेगरी के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. सबसे कम 28,566 आवेदन एमबीसी केटेगरी ने की है. लेवल-1 में भी सबसे ज्यादा आवेदन ओबीसी केटेगरी में ही मिले हैं.

दो पारी में होंगी परिक्षाएं

रीट मेंस परीक्षा के लिए 25 फरवरी को पहली पारी सुबह 9:30 से लेकर दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक होने वाली है. 25 फरवरी को होने वाली परीक्षा के पहली पारी में लेवल वन और दूसरी में विज्ञान-गणित की परीक्षा होगी. साथ ही 26 को पहली पारी में सामाजिक अध्ययन वहीं दूसरी में हिंदी की परीक्षा होगी. 27 फरवरी को पहली पारी में संस्कृत और दूसरी में अंग्रेजी की परीक्षा कराई जाएगी. वहीं अगर 28 फरवरी के परीक्षाओं की बात करें तो इसके पहली पारी में उर्दू की और दूसरी पारी में पंजाबी की परिक्षाएं आयोजित होनी है. साथ ही 1 मार्च को पहली पारी में सिंधी विषय की परीक्षा होगी.

Ad Image
Latest news
Related news