जयपुर। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बारां, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक में भारी बारिश हो सकती है.
आज का मौसम
राजस्थान में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने चूरू, झुंझुनू, सीकर में शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं बारां, झालवाड़, करौली, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बूंदी, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्राप्तगढ़ और राजसमंद में भी भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन जगहों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के चेतावनी के अनुसार शनिवार को सवाईमाधोपुर और टोंक में भी बारिश हो सकती है.
16 जुलाई को बन रहा नया सिस्टम
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 16 जुलाई को एक नया वेदर सिस्टम बन रहा है. इसका प्रभाव 19 जुलाई तक रहेगा। 18 जुलाई को छह जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 19 जुलाई को भी उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में अति वर्षा हो सकती है.
किन जिलों में बारिश के आसार ?
मौसम विभाग के अनुसार 16 जुलाई को भरतपुर और धौलपुर में बारिश होने की संभावना है. 17 जुलाई को झालवाड़, बारां में बारिश होने की संभावना है. 18 जुलाई को चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, और उदयपुर में भारी बारिश होगी। वहीं राजधानी जयपुर और श्रीगंगानगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 19 जुलाई की बात करें तो बारां, सिरोही, झालवाड़, कोटा और बाड़मेर में भारी बारिश हो सकती है.