जयपुर। राजस्थान में जैसे-जैसे आगामी विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजस्थान में बीजेपी आक्रामक मोड में नजर आ रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की यूपीए को 1 करोड़ 39 लाख, 35 हजार, 201 मिले थे, वहीं एनडीए को 1 करोड़ 37 लाख, 57 हजार, 502 वोट मिले थे.
नड्डा ने जयपुर का किया दौरा
आपको बता दें कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस पार्टियों द्वारा जोरो-शोरो से तैयारियां की जा रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुलाबी नगरी जयपुर का रविवार को दौरा किया और ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान का शुभारंभ किया। जेपी नड्डा ने अपनी रणनीति को साफ कर दिया। उनका मानना कि गहलोत सरकार भ्रष्टचार के अलावा महिलाओं, दलितों, आदिवासियों और बच्चों पर अत्याचार के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. और यही कारण है ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान की शुरुआत हुई. उनका कहना कि भाजपा पार्टी इस अभियान के माध्यम से राजस्थान के दो करोड़ लोगों तक अपनी बात पहुंचने की कोशिश करेगी।
बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला बराबर
राजस्थान में कुल विधानसभा सीटों की संख्या 200 है. वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव में 4 करोड़, 77 लाख, 89 हजार, 966 मतदाता थे. जिनमें से 3 करोड़, 57 लाख, 6 हजार, 726 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. 2018 में कांग्रेस की नेतृत्व वाली ले यूपीए को 1 करोड़, 39 लाख, 35 हजार, 201 वोट मिले थे, जबिक बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के खाते में 1 करोड़ 37 लाख, 57 हजार, 502 वोट गए थे. भारतीय जनता पार्टी 1 लाख, 77 हजार, 699 वोटों से हार गई थी.