Friday, November 22, 2024

मानसून सत्र हुआ शुरू, पीएम मोदी ने कहा- मेरा हृदय क्रोध, पीड़ा से भरा, दोषियों को दिलाएंगे कड़ी सजा

जयपुर। संसद के मानसून सत्र का आज आगाज हो रहा है. मणिपुर में जारी हिंसा के बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके उनको घुमाया जा रहा है. वहीं गैंगरेप का भी आरोप है. विपक्ष मणिपुर हिंसा को लेकर सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में हैं.

पीएम मोदी ने जताया दुःख

दरअसल मणिपुर में हुई घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दुःख जताया है. उन्होंने कहा कि मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वो अपने राज्यों में कानून व्यवस्थाओं को और मजबूत करें. खासतौर पर हमारी माताओं -बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि मेरा मन क्रोध से भरा हुआ है. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. कानून अपनी पूरी शक्ति और सख्ती से कदम उठाएगा. मणिपुर की बेटियों के साथ जो कुछ हुआ है, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता.

संसद सत्र शुरू होने से पहले कही बात

बता दें कि संसद का मानसून सत्र की शुरुआत के पूर्व मीडिया को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने देशवासियों को विश्वास दिलाया कि इस घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ है इसके दोषियों को कभी माफ नहीं किया जा सकता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मै देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। कानून पूरी सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा।

Ad Image
Latest news
Related news