Thursday, November 21, 2024

Rajasthan: देर रात राजस्थान सरकार ने किए 14 RAS अधिकारियों का तबादला

जयपुर: राज्य के ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल का दौर जारी है। चुनावी वर्ष में अब आरएएस का तबादला किया गया है। इससे पहले आईएएस अधिकारियों का तबादला सूची जारी की गई थी। कार्मिक विभाग की ओर से गुरुवार देर रात 14 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई हैं। इनमें से 9 अधिकारी ऐसे है जो एपीओ में थे, उन्हें पोस्टिंग दी गई हैं। वहीं 5 अधिकारियों को नई जगह लगाया गया हैं। इसके अलावा 4 अधिकारियों को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया हैं। तबादला सूची के अनुसार आरएएस अधिकारी रंजीता गौत्तम उपायुक्त परिवहन हटाकर अतिरिक्त आयुक्त (प्रवर्तन) परिवहन, आरएएस अधिकारी नीलिमा तक्षक को रजिस्ट्रार आरयू से हटाकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (न्याय) जयपुर, आरएएस मान सिंह मीणा को उपायुक्त जेडीए से हटाकर रजिस्ट्रार राजस्थान विश्वविद्यालय, आरएएस बाबूलाल जाट को एसडीएम साबला से हटाकर सचिव अल्पसंख्यक आय़ोग जयपुर औऱ आरएएस शैलेश खेरवा को एसडीएम घाटोल से बदलकर उपायुक्त परिवहन (प्रवर्तन) जयपुर लगाया गया हैं। इनके अलावा आरएएस भावना गर्ग, आरएएस प्रभजोत सिंह गिल, आरएएस सीता शर्मा, आरएएस भूपेन्द्र कुमार यादव को आगामी आदेशों तक पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया हैं। ये चारों अपनी उपस्थिति कार्मिक विभाग में देंगे।

इस APO अधिकारीयों को मिली पोस्टिंग

सरकार की ओर से एपीओ चल रहे आरएएस अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी गई है। इनमें आरएएस अधिकारी नवनीत कुमार को अतिरिक्त आय़ुक्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, आरएएस अधिकारी दाताराम को सीईओ, जिला परिषद भरतपुर, आरएएस चेत्तन चौहान को रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर, आरएएस अजय कुमार आर्य को अतिरिक्त निदेशक (शिशु) समेकित बाल विकास सेवाएं जयपुर, आरएएस नंदकिशोर राजोरा को सचिव यूआईटी माउण्ट आबू, आरएएस राजेन्द्र सिंह चांदावत को एडीएम अजमेर शहर, आरएएस अर्पिता सोनी को सहायक आय़ुक्त सर्तकता उपनिवेशन बीकानेर, आरएएस मनीषा लेघा को सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर और आएएस मनस्वी नरेश को उपखंड अधिकारी गंगरार लगाया गया हैं।

Ad Image
Latest news
Related news