जयपुर: राजस्थान में हो रही हिंसा को लेकर बीजेपी गहलोत सरकार पर लगातार हमलावर है। बीजेपी के मंत्री गहलोत सरकार पर लगातार हमला कर रहें है। जोधपुर के ओसियां में हुए एक ही परिवार के चार सदयों की निर्मम हत्या के बाद बीजेपी राज्य सरकार पर और हमलावर हो गई है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीजेपी के तमाम नेताओं के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न और बलात्कार के मामलों में राजस्थान पहले स्थान पर है। राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है और ‘जंगल राज’ है। हर दूसरे दिन, दलित लड़कियों का अपहरण किया जाता है और फिर सामूहिक बलात्कार कर उनकी हत्या कर दी जाती है। ऐसे पीड़ित परिवारों को पुलिस द्वारा धमकी दी जाती है जब वे ऐसी स्थितियों में एफआईआर दर्ज करने जाते हैं। राजस्थान के लोग सीएम गहलोत को माफ नहीं करेंगे, भगवान भी उन्हें माफ नहीं करेंगे क्योंकि वह इतना बड़ा अपराध कर रहे हैं।