Sunday, November 24, 2024

सातो संभागों में जारी हुआ ऑरेंज और येलो अलर्ट, प्रदेश में बाढ़ के बने हालात

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रीय हो गया है. प्रदेश में कई नदियां उफान पर है. जिसकी वजह से प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है. वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.

इन जिलों में बारिश के आसार

राजस्थान में एक बार फिर मानसून की सक्रियता बढ़ गई है. कई क्षेत्रों में बादल गर्जन के साथ तेज बारिश का दौर जारी है. मौसम अपडेट के मुताबिक कोटा, सीकर, जोड़मेर समेत कई क्षेत्रों में मूसलाधार बरसात हो रही है. प्रदेश में कई नदियां उफान पर है. जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ की घग्गर नदीं में जलस्तर बढ़ गया है. वहीं बांधों के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार यानी आज बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश जैसी गतिविधियां होने की संभावना है.

इन जिलों में येलो अलर्ट

जोधपुर, जालौर, पाली, सिरोही, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, झालवाड़, अजमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

रविवार को भी बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो तीन दिन और मौसम की बेहाली जारी रहेगी। वीकेंड से हवा के पैटर्न में परिवर्तन होने और नये संचार तंत्र के सक्रिय होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में थोड़ी से मध्यम तो कहीं तेज वर्षा का दौर प्रारंभ होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक 23 जुलाई से प्रदेशभर में मानसूनी गतिविधियां तेज होंगी और बादलों की बहुत अधिक मौजूदगी होगी।

Ad Image
Latest news
Related news