Sunday, November 24, 2024

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत आज जोधपुर वासियों को देंगे सौगात

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जोधपुर में अलग-अलग विकास कार्यों का शिलान्यास एंव लोकार्पण करेंगे। आज सुबह 11 बजे वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन होगा। जानकारी के अनुसार विभिन्न स्थानों जैसे- मानसागर पार्क महामंदिर, गर्ल्स कॉलेज हॉल मगरापूंजला, अमृतलाल स्टेडियम, माली समाज सामुदायिक भवन कालूराम जी बावडी सूरसागर, गणेश मंदिर पार्किंग रातानाड़ा, पार्क नंबर बिजेएस और डीआरडीए हॉल कलेक्ट्रेट में भी कर्याक्रम आयोजित किया जाएगा।

कई सौगातों का लाभ

जोधपुर विकास प्राधिकरण, तकनीकी शिक्षा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, स्वास्थ एंव चिकित्सा विभाग, परिवहन विभाग और समसा के विभिन्न विकास, कार्यों का लोकार्पण एंव शिलान्यास किया जाएगा, साथ ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अलग- अलग योजनाओं के साथ लाभार्थी से संवाद करेंगे।

जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ शनिवार को अपने कक्ष में समीक्षा बैठक ली.

बैठक में कौंन-कौंन मौजूद ?

इस समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए व्यवस्थाओं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में नगर निगम के आयुक्त उत्सव कौशल, अयुब खां, सहायक कलक्टर प्रशिक्षु आईएएस डॉ अंशु प्रिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मदन लाल नेहरा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, राजेंद्र डांगा और अतिरिक्त जिला कलक्टर रोहित कुमार मौजूद रहें।

Ad Image
Latest news
Related news