Friday, November 22, 2024

Rajasthan: राज्य में बड़े प्रशासनिक फेरबदल जारी , 339 अफसरों के तबादले

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव बेहद करीब है। चुनावी वर्ष में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सूबे में लगातार ट्रांसफर कर रहे हैं। सोमवार देर रात सीएम गहलोत ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया है। सीएम ने प्रशासनिक बेड़े में भारी फेरबदल करते हुए 3 आईएएस , 2 आईपीएस और 336 आरएएस के तबादले किया है। राजस्थान सरकार ने 2 आईपीएस बीजू जॉर्ज जोसेफ और आनंद श्रीवास्तव के तबादले किए। आनन्द श्रीवास्तव की जगह बीजू जॉर्ज जोसफ को नया जयपुर पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। तो वहीं आनन्द श्रीवास्तव को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर (कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

देर रात तीन IAS अफसर का ट्रासफर

राजस्थान सरकार ने सोमवार देर रात 3 आईएएस अफसर को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं। भानू प्रकाश एटरू को बीकानेर संभागीय आयुक्त से हटाकर गृह विभाग में शासन सचिव बनाया गया। राजफैड एमडी उर्मीला राजोरिया को बीकानेर संभागीय आयुक्त बनाया है। गृह विभाग के शासन सचिव रहें, श्रवण कुमार को विभागीय जांच का कमिश्नर बनाया गया है।

53 RPS के तबादलों की लिस्ट जारी

डीजीपी कार्यालय ने 53 RPS के तबादलों की लिस्ट जारी की। एडीजी कार्मिक संजीव कुमार ने तबादला सूची जारी की है। साथ ही डीएसपी नरेंद्र कुमार पारीक का पूर्व में किया गया तबादला निरस्त किया गया है।

336 RAS अफसरों के ट्रांसफर

गहलोत सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 336 अफसरों के इधर से उधर कर दिया। जानें ट्रासफर के बाद किस आरएएस को क्या मिला यहां देखें पूरी लिस्ट।

Ad Image
Latest news
Related news