Friday, November 22, 2024

राजस्थान: मेयर मुनेश गुर्जर के घर ACB छापा, ब्यूरो द्वारा तलाश अभियान जारी

जयपुर। ACB ने हेरिटेज मेयर गुर्जर के पति सुशील गुर्जर को दो दलालों के साथ ट्रैप किया है. मेयर पति पर पट्टे दिलवाने की एवज में दो लाख रुपये की घूस मांगने का आरोप है.

ACB ने मारा छापा

आपको बता दें कि जयपुर हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर ट्रैप हो गए हैं. मेयर के जयपुर निवास पर एसीबी की टीम ने छापा डाला है. जानकारी के अनुसार जमीन के पट्टे जारी करने के मामले में दो लाख रुपये की घूस लेने का मामला है.

सुशील गुर्जर ने ली रिश्वत

जयपुर हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर ने जमीन के पट्टे के लिए दो लाख रुपये की रिश्वत दलालों के माध्यम से ली, तो एसीबी ने उन्हें पकड़ लिया। जबकि अभी तक मुनेश गुर्जर इस मामले से जुड़े हैं की नहीं, यह सामने नहीं आ पाया है. और यही वजह है कि मेयर मुनेश गुर्जर को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

एसीबी ने दी जानकारी

एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने मीडिया को यह जानकारी फोन पर दी. जानकारी के अनुसार मेयर के पति सुशील गुर्जर ने दो दलों के माध्यम से परिवादी शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी थी। वहीं परिवादी ने शिकायत में बताया कि सुशील गुर्जर उन्हें जमीन के पट्वे दिलवाने की एवज में दो लाख की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे हैं.

ललित शर्मा की टीम ने की ट्रैप कार्रवाई

एसईबी ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. एसीबी ने शिकायत का वेरिफिकेशन किया तो शिकायत सही पाई गई. एसीबी के ललित शर्मा की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए मेयर के पति सुशील गुर्जर को दो लाख रपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। ये रिश्वत दो दलालों के माध्यम से ली गई थी, जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया.

Ad Image
Latest news
Related news