Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: एयरपोर्ट स्टाइल में बनेगा जोधपुर रेलवे स्टेशन, ये मिलेंगी सुविधाएं

राजस्थान: एयरपोर्ट स्टाइल में बनेगा जोधपुर रेलवे स्टेशन, ये मिलेंगी सुविधाएं

जयपुर। राजस्थान को एक नई सौगात मिलने जा रही है. प्रदेश के जोधपुर रेलवे स्टेशन की करीब 138 साल पुरानी इमारत के स्थान पर विशाल और भव्य रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। आईएएस रेलवे स्टेशन की कुल लागत 494 करोड़ रुपये होगी। जोधपुर में बनेगा नया रेलवे स्टेशन आपको बता दें कि जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन […]

Advertisement
JODHPUR RAILWAY
  • August 8, 2023 1:56 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। राजस्थान को एक नई सौगात मिलने जा रही है. प्रदेश के जोधपुर रेलवे स्टेशन की करीब 138 साल पुरानी इमारत के स्थान पर विशाल और भव्य रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। आईएएस रेलवे स्टेशन की कुल लागत 494 करोड़ रुपये होगी।

जोधपुर में बनेगा नया रेलवे स्टेशन

आपको बता दें कि जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन की जगह अब एयरपोर्ट की तर्ज पर बड़ा रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। यह ईमारत पांच मंजिला होगी, जिसमें ग्राउंड फ्लोर के अतिरिक्त चार मंजिलें होंगी। यात्रियों को यहां एयरपोर्ट जैसी फीलिंग आएगी न सिर्फ इतना बल्कि वहां उन्हें अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिलेगी। जानकारी के अनुसार 32 लिफ्ट्स और 16 एस्केलेटर्स होंगी।

रीडेवलपमेंट का टेंडर इस कंपनी को दिया गया

जानकारी के अनुसार रेल भूमि विकास प्राधिकरण की तरफ से जोधपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का टेंडर बेंगलुरू की मैसर्स ओजेएससी यूरो एशियन कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन एवर स्कोन(जेवी) विशाल इनफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को सौंपा गया है। इस रेलवे स्टेशन में प्रमुख कार्यालय, आरक्षण कार्यालय, वीआईपी लॉउन्ज, बुकिंग विंडो, स्टेशन मास्टर कार्यालय, जीआरपी कार्यालय, आरपीएफ समेत अन्य कार्यालय, ग्राउंड फ्लोर पर होंगे। वहीं अन्य मंजिलों पर पेड वेटिंग रूम, खानपान की स्टाल्स व स्थानीय उत्पादों की स्टाल्स, एसी/नॉन एसी रिटायरिंग रूम्स होंगे।

प्ले एरिया, एग्जीक्यूटिव लाउंज, कैंटीन होंगे

स्टेशन पर प्रस्थान प्लाजा, फूड कोर्ट, शॉपिंग मॉल, प्लेटफॉर्म्स को जोड़ने वाला एयर कॉनकोर्स, एग्जीक्यूटिव लाउंज, प्ले एरिया, ग्रीन बिल्डिंग, कचरे के प्रसंस्करण, वर्षा जल संचयन, नवीनीकरणीय ऊर्जा बैगेज स्कैनर, कोच इन्डिकेशन बोर्ड तथा दिव्यांगजन के लिए अनुकूल सुविधाओं समेत अन्य सुविधाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, लैंडस्केप के साथ नए प्लेटफॉर्म शेल्टर, 12 मीटर चौड़ाई के फुट ओवर ब्रिज, अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।

15 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

जोधपुर मंडल के जोधपुर, नगढ़, बालोतरा, गोटन, जैसलमेर, डीडवाना, रामदेवरा, डेगाना, नागौर, बाड़मेर, नोखा और देशनोक, फलोदी, रेन, मेड़ता रोड, बाड़मेर स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनरवीएस और शिलान्यास किया जाएगा।


Advertisement