Friday, November 8, 2024

Rajasthan: सीएम गहलोत करेंगे विधायक आवास का लोकार्पण, कई सुविधाओं से लैस होगा फ्लैट

जयपुर: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की ओर से निर्मित विधायक आवास परियोजना का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 12 अगस्त को शाम 6:30 बजे लोकार्पण करेंगे। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि बहुप्रतीक्षित विधायक आवास परियोजना का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी करेंगे।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा फ्लैट

6 मल्टीस्टोरी 8 मंजिला टावर में 3200 स्क्वायर फीट के 160 अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस फ्लैट बनकर तैयार हो गए। इन नए फ्लैटों में कई सुविधाएं होगी, जो विधायक आवास को बेहतरीन बनाने के लिए बहुत सारी आधुनिक चीजों को शामिल किया गया है। कमिश्नर अरोड़ा ने बताया कि यह परियोजना अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस परियोजना में छह बहुमंजिले टावर (जी+8) में तीन हजार 200 स्क्वायर फीट वाले कुल 160 अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आवास बनाए गए हैं। हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में सभी विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, सांसद और सभी जनप्रतिनिधि,अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

Ad Image
Latest news
Related news