Friday, November 22, 2024

Rajasthan: राजस्थान को मिला तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, जानें किन शहरों के बीच दौड़ेगी

जयपुर: रेलवे ने राजस्थान वासियों को बड़ी सौगात दी है। राजस्थान को तीसरी वंदे भारत का तोहफा मिला। यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जयपुर से उदयपुर के बीच चलेगी। इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पूरे आठ कोच होंगे। बताया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के कोच उदयपुर पहुंच गए हैं। शनिवार 12 अगस्त से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल शुरू हो जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल जयपुर से उदयपुर के बीच होगा। इससे पहले राजस्थान राज्य को दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल चुकी है। पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अजमेर से दिल्ली के बीच चल रही है। अजमेर—दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बाद जुलाई के पहले सप्ताह में जोधपुर साबरमती वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री ने ग्रीन सिग्नल दिखाया था। उत्तर पश्चिम रेलवे की जानकारी के अनुसार, जयपुर-उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बाद 3 और वंदे भारत ट्रेनें राजस्थान में चलाई जा सकती हैं।

राजस्थान पर रेल मंत्री मेहरबान

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव राजस्थान पर खासे मेहरबान चल रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि जयपुर-उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शीघ्र ही चलेगी। बताया जा रहा है कि सभी वंदे भारत के रैक तमिलनाडू के चेन्नई में तैयार होते हैं। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई में राजस्थान की बाकी बची वंदे भारत की ट्रेनों के रैक तेजी से तैयार हो रहे हैं।

राजस्थान को कब मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

रेलवे की तरफ से वंदे भारत ट्रेन को खासा अहमियत दिया जा रहा है। मौजूदा वक्त में पूरे देश में 27 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है। सबसे पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली-वाराणसी के बीच चलाई गई थी। वहीं राजस्थान को 12 अप्रैल, 2023 पहली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन मिली थी। यह ट्रेन अजमेर और दिल्ली छावनी के बीच संचालित है। यह हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) एरिया पर दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड यात्री ट्रेन भी है।

Ad Image
Latest news
Related news