Sunday, November 24, 2024

Rajasthan Metro News: इस महीनें में शुरू होंगे तीन प्रोजेक्ट, बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर समेत यहां भी बनेगा मेट्रो ट्रैक

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में मेट्रो ट्रेन के 3 प्रोजेक्ट सितंबर में शुरू करने का ऐलान किया है। बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक 980 करोड़ रुपए से बनने वाले मेट्रो ट्रैक की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जबकि मानसरोवर से अजमेर रोड पर 1.35 किलोमीटर और सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक 23.51 किलोमीटर मेट्रो का काम भी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को दे दिया गया है। यह सभी काम सितंबर में शुरू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- मैं अपने मिशन 2030 के लिए चाहता हूं कि पब्लिक इंटरेस्ट के काम पक्ष-विपक्ष मिलकर करें, जो इस परंपरा को तोड़ेगा उसे हम बख्शेंगे नहीं।

सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक का लम्बा ट्रैक

जयपुर मेट्रो के फेज-3 का काम सितंबर में शुरू होने पर सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक 23.51 किलोमीटर का बड़ा मेट्रो ट्रैक बनेगा। वहीं बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर और मानसरोवर से अजमेर रोड तक भी ट्रैक बिछाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक कुल 55.2 किलोमीटर का काम होना है और इसमें 5784 करोड़ रुपए लागत आएगी। सीएम गहलोत ने शनिवार को आवासन मंडल के कार्यक्रम में इसकी जानकारी साझा की थी।

सीतापुरा से अंबाबाड़ी बनेंगे 21 स्टेशन

मिली जानकारी के मुताबिक मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहे पर मेट्रो का 1.35 किलोमीटर के काम पर 204 करोड़ की लागत आएगी। सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक 23.51 किलोमीटर के काम 4600 करोड़ खर्च होंगे। बता दें कि मेट्रो फेज-3 के तहत सीतापुरा से अंबाबाड़ी रूट पर 21 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाने प्रस्तावित हैं। इस रूट पर सीतापुरा स्थित इंडिया गेट, हल्दीघाटी गेट, महाराणा कुम्भा मार्ग, पिंजरापोल गौशाला, सांगानेर सेतु, बी-टू-बाइपास सर्किल, टोंक फाटक, दुर्गापुरा, महावीर नगर, देवनगर, चांदपोल, गांधीनगर, एसएमएस अस्पताल, रामबाग सर्किल, नारायण सिंह सर्किल, शास्त्री नगर, अशोक मार्ग, गवर्नमेंट हॉस्टल, कलेक्ट्रेट, सुभाष नगर, पानीपेच होते हुए अंबाबाड़ी तक मेट्रो ट्रैक का निर्माण तैयार किया जाना प्रस्तावित है।

बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक 2.85 किमी का ट्रैक

पुरानी हेरिटेज सिटी में बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच मेट्रो ट्रैक कुल 2.85 किमी में बनेगा। इस बीच 2 मेट्रो स्टेशन रामगंज और ट्रांसपोर्ट नगर बनेंगे। इसमें 0.59 किमी का ट्रैक एलिवेटेड और 2.26 किमी का ट्रैक अंडरग्राउंड होगा। जबकि बड़ी चौपड़ से अनाज मंडी तक ट्रैक भी अंडरग्राउंड ही रहेगा। इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड रहेगा। जबकि मानसरोवर से अजमेर बायपास रूट की 2 किमी दूरी में मेट्रो एलिवेटेड ही रहेगी। मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से अजमेर रोड तक 1.35 किलोमीटर के एलिवेटेड ट्रैक पर मेट्रो का संचालन प्रस्तावित है।

अभी मौजूदा जगह चलती है जयपुर मेट्रो

जयपुर मेट्रो ट्रेन ग्रेटर जयपुर के मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से हेरिटेज जयपुर नगर निगम के बड़ी चौपड़ स्टेशन तक चलती है। इसकी कुल दूरी 11.3 किमी है। जिसे तय करने में मेट्रो ट्रेन को 26 मिनट का टाइम लगता है। एक ट्रेन के फेरे में कुल 52 मिनट खर्च होते हैं। मानसरोवर से बड़ी चौपड़ मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट पर 3149 करोड़ रुपए खर्च हुए थे और निर्माण में 10 साल 2 महीने का समय लगा। यह ट्रेन मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर न्यू आतिश मार्केट, विवेक विहार, श्याम नगर, रामनगर, सिविल लाइन्स, रेलवे स्टेशन, सिंधी कैंप, चांदपोल, छोटी चोपड़ और बड़ी चौपड़ तक चलती है।

Ad Image
Latest news
Related news