Friday, November 22, 2024

नर्सिंग कर्मचारी कल से कार्य करेंगे बहिष्कार, कैंडल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

जयपुर। प्रदेश में सोमवार देर शाम को नर्सेज की तरफ से कैंडल मार्च निकाला गया और अब कल से नर्सिंग कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे।

नर्सेज ने निकाला कैंडल मार्च

आपको बता दें कि प्रदेश में देर शाम को नर्सेज की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मार्च निकाला गया। इस दौरान नर्सेज की ओर से राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। नर्सेज की ओर से आज धरनास्थल पर ही ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद बुधवार से एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संलग्न सभी चिकित्सालयों नर्सेज दो घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे। 16 से 25 अगस्त तक नर्सेज कार्य बहिष्कार करेंगे। अस्पतालों में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक नर्सेज काम काज ठप्प करेंगे। जेके लोन, जनाना, महिला चिकित्सालय सहित सभी अस्पतालों में नर्सेज कार्य बहिष्कार करेंगे। इस दौरान मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

जिला संयोजक ने दी जानकारी

जिला संयोजक गणेश सैनी ने जानकारी देते हुए बतायाकि की एसएमएस अस्पताल के मुख्य द्वार पर 29 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है। राजस्थान नर्सेज संयुक्त समिती के प्रांतिय आह्वान पर वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू , एएनएम नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन, संविदा कर्मियों का संविदा काल का नोशनल लाभ, ठेका प्रथा पर प्रतिबंध, स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय, उच्च शिक्षा भत्ता 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
प्रदेश संयोजक प्यारेलाल चौधरी ने कहा कि नर्सेज में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है। 25 अगस्त को संपूर्ण राजस्थान की नर्सेज जयपुर में आएंगे। जिसके बाद बड़े स्तर पर आंदोलन होगा।

Ad Image
Latest news
Related news