Friday, November 22, 2024

राजस्थान: आज जोधपुर का दौरा करेंगे असदुद्दीन ओवैसी, बाबा मोहल्ला में करेंगे जनसंपर्क

राजस्थान: आज जोधपुर का दौरा करेंगे असदुद्दीन ओवैसी, बाबा मोहल्ला में करेंगे जनसंपर्क

जयपुर। AIMIM के प्रेसिडेंट असदुद्दीन ओवैसी चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजस्थान में आज से दो दिवसीय यात्रा करेंगे। ओवैसी आज दोपहर 12 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद बाबा मोहल्ला में जनसम्पर्क कर बाड़मेर के बालोतरा जाएंगे। जानकारी के मुताबिक उनकी पार्टी इस बार राजस्थान में 40 से 45 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.

दो दिवसीय यात्रा पर है ओवैसी

हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम अब राजस्थान में भी अपनी पार्टी की स्थापना करना चाहती है. इसी मुद्दे को ध्यान में रखते हुए पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज से दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान जाएंगे।12:30 बजे बाबा मोहल्ला स्टेडियम मेंअसदुद्दीन ओवैसी जनसंपर्क के कार्यक्रम को संबोधित करेंग। शाम को बालोतरा में मस्जिद में नमाज़ पढ़ चादर चढ़ाएंगे। अगले दिन यानी 12 तारीख को भारत-पकिस्तान सीमा के एक छोटे से गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस पार्टी को छोड़ चुके प्रधान उदाराम मेघवाल ओवेसी की जनसंपर्क सभा में शामिल होंगे. बता दें कि आरएलपी व कांग्रेस से जुड़े लोगों को जोड़ने ओवैसी प्लान एससी एसटी व मुस्लिम वोटरों को साधने की तैयारी में है. प्रदेश में 40 से 45 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारियों में पार्टी जुट गई. प्रदेश प्रवक्ता जावेद अली ने कहा कि अब पार्टी राजस्थान में 40-45 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाड़मेर में शिव व चौहटन विधानसभा चुनाव लड़ने का प्लान है। प्रवक्ता ने कहा कि अभी तक हमारे संगठन इतना मजबूत नहीं है। जैसे-जैसे संगठन मजबूत होगा वैसे-वैसे चुनाव की दावेदारी पेश करेंगे।

12 मार्च को बाड़मेर का करेंगे दौरा

आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान की सीमा के पास ओवैसी का कार्यक्रम 12 मार्च को बाड़मेर जिले के गागरिया गांव में आयोजन किया जाएगा। राज्य के प्रवक्ता जावेद अली ने बताया कि इस जनसभा में 50 हजार लोग पहुंचेंगे. इसी दौरान कांग्रेस आरएलप पार्टी छोड़ चुके पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल इस सभा में शामिल होंगे.

Ad Image
Latest news
Related news