जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव होने में कुछ महीनों का समय शेष बचा है। जिसको लेकर भाजपा चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक होगी। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बुधवार 16 अगस्त को शाम पांच बजे बैठक होगी। इस बैठक में आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर अहम फैसले हो सकते है। बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, बी एल संतोष सहित कई दिग्गज शामिल होंगे।
चुनावी राज्यों पर होगी चर्चा
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की राष्ट्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में आज शाम पांच बजे तय हुई है, बैठक में प्रधानमंत्री मोदी खुद मौजूद रहेंगे। देश में सभी चुनावी राज्यों के विषय पर चर्चा होगी, और कई बड़े फैसले भी लिये जा सकते है।
राजस्थान चुनाव की तस्वीर साफ कर सकती है भाजपा
राजस्थान भाजपा की चुनावी तस्वीर भी बहुत स्तर तक साफ होने की संभावना है। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी कई बार यह स्पष्ट कर चुके है कि राजस्थान का चुनाव कमल के निशान पर ही लड़ा जाना है। फिर भी प्रदेश की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष को लेकर प्रदेश कार्यकर्ताओं में इंतजार देखा जा रहा है। कार्यकर्ताओं को लगता है कि प्रदेश चुनाव समिति का अध्यक्ष आने वाले समय में प्रदेश की बागडोर सम्भाल सकता है, जिसके चलते इसकी घोषणा पर सभी की निगाहे टिकी हुई है।
टिकट बंटवारे पर आ सकता है कुछ निर्णय
इस चुनावी साल में प्रदेश में ऐसे तो कही अहम मुद्दे है लेकिन टिकट वितरण और प्रचार दो अहम चुनावी मुद्दे है। जिसको लेकर भाजपा के दिग्गज आज रणनीति और नाम दोनों पर मोहर लगा सकते है। प्रदेश की राजनीति को लेकर प्रधानमंत्री का संदेश साफ है। न तो परिवारवाद चलेगा, न ही भ्रष्टचार चलेगा, और ना ही कोई पार्टी विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त किया जाएगा। पीएम के इस फैसले के चलते राज्य में कई नेताओं की बेचैनी बढ़ गई हैं।