जयपुर: राजस्थान के कोटा जिला में बढ़ती छात्रों की आत्महत्या के मामलों को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। बीते कुछ महीने से जिस तरह से छात्रों के आत्महत्या के मामलों में वृद्धि देखी गई है, उसे लेकर सीएम अशोक गहलोत ने बैठक बुलाई है। इस बैठक में छात्रों से जुड़े मुद्दे पर चर्चा होगा और किस तरह से आत्महत्या के मामलों को रोका जाए उसपर सरकार और कोटा प्रशासन के बीच विचार-विमर्श होगा।
हॉस्टल एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला
राजस्थान के कोटा में छात्रों की आत्महत्या को रोकने के लिए कोटा हॉस्टल एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया है। अब शहर के तमाम हॉस्टल के कमरों में स्प्रिंग लोडेड पंखे लगाए जा रहे है। पंखे लगाए जाने पर हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल ने बताया कि कोटा में नीट और जेईई समेत तमाम पेपरों की तैयारी करने वाले छात्र लगातार आत्महत्या कर रहे है। आत्महत्या के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमने कोटा के सभी छात्रावासों और पीजी आवासों में स्प्रिंग लोडेड पंखे लगाने का फैसला किया है।