Monday, November 25, 2024

बंगाल की खाड़ी में बना कम वायुदाब क्षेत्र, राजस्थान में फिर मानसून सक्रिय

जयपुर। बंगाल की खाड़ी में काम वायुदबाव का क्षेत्र बना हुआ है. आज 20 जिलों में बारिश होने की संभावना है.

प्रदेश में मानसून हुआ सक्रिय

आपको बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने कम वायुदाब क्षेत्र के असर से राजस्थान में फिर से मानसून की सक्रियता बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में हाड़ौती अंचल में मेघ जमकर मेहरबान हुए। रामगंजमंडी, झालावाड़ और छबड़ा में 4 इंच बारिश दर्ज की गई। हालांकि प्रदेश के अन्य जिलों में कहीं मौसम शुष्क रहा तो कहीं छिटपुट बौछारें गिरी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के 20 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

हाड़ौती में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार विंड पैटर्न में हो रहे बदलाव के साथ ही अब हिमालय तराई क्षेत्र में रूके मानसूनी मेघ फिर से राजस्थान का रूख कर रहे हैं। अगले 24 घंटे में झालावाड़, राजसमंद, पाली, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

जयपुर में लोग हुए परेशान

राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे में छिटपुट बौछारें गिरी लेकिन शहरवासियों को गर्मी और उमस से राहत नहीं मिली। बादलों की आवाजाही से धूप की आंखमिचौनी का दौर रहा। हालांकि दिन और रात में पारा स्थिर है लेकिन गर्मी और उमस ने शहवासियों को बेचैन कर रखा है।

बिलासपुर बांध में पानी की आशिंक आवक

जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में फिर से पानी की आंशिक आवक शुरू हो गई है। बीते हफ्ते 5 दिन में बांध के जलस्तर में 5 सेंटीमीटर तक कमी दर्ज की गई। वहीं दो दिन से बांध का जलस्तर 313.96 आरएल मीटर पर ठहरा है। हालांकि सहायक नदी त्रिवेणी में पानी का बहाव 20 सेंटीमीटर घटकर 2.40 मीटर पर आ गया गया है लेकिन फिर भी बांध में पानी की आवक से बांध का जलस्तर स्थिर है। बीत रहे दिनों के साथ ही अब इस बार बांध छलकने की संभावनाएं भी कमजोर पड़ने लगी हैं। बांध अब भी अपने पूर्ण जलभराव से 1.50 आरएल मीटर दूर है। बांध की पूर्ण जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है ऐसे में आगामी दिनों में भीलवाड़ा और चित्तौड़ जिले में भारी बारिश होने व सहायक नदियों में पानी का बंपर वेग बढ़ने की स्थिति में ही बीसलपुर बांध के गेट खुलने की उम्मीद है।

Ad Image
Latest news
Related news