Thursday, November 21, 2024

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

जयपुर: एशिया कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आज यानि 21 अगस्त को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।

बता दें कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में टीम सेलेक्शन की मीटिंग हुई, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल रहे। इस मीटिंग के दौरान भारतीय टीम का ऐलान हुआ।

तिलक वर्मा को मिला मौका

भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है, जबकि हार्दिक पांड्या को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। टीम में केएल राहुल और श्रेएस अय्यर को जगह मिली है। इसके साथ ही तिलक वर्मा को भी मौका मिला है। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है।

30 अगस्त से एशिया कप का आगाज

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज 30 अगस्त से होना है। इस बार ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। इसके तहत मेजबान पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच खेले जाएंगे, जबकि फाइनल समेत बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे। भारतीय टीम अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी। इस बार ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।

ये है भारत की पूरी स्क्वॉड

भारतीय टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

बैक अप- संजू सैमसन

Ad Image
Latest news
Related news