जयपुर: मानहानि मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से पेश हुए। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से लगाए गए मानहानि मामले में डॉक्युमेंट स्क्रूटिंग को लेकर सुनवाई हुई। कोर्ट ने आगामी 28 अगस्त को मामले की अगली सुनवाई तय की है।
केंद्रीय मंत्री ने मानहानि का किया था केस
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत को कथित संजीवनी घोटाले में उन्हें और उनके परिवार को आरोपी बताने के मामले में मानहानि का केस दायर किया हुआ है। गत 6 जुलाई को इस मामले में कोर्ट ने नोटिस जारी किए थे। सात अगस्त को हुई सुनवाई में भी सीएम गहलोत वीसी के माध्यम से जुड़े थे। अब आगामी 28 अगस्त को भी सीएम को पेश होना होगा।