Friday, November 22, 2024

बंगाल की खाड़ी से लौटा मानसून, आज बरपाएगा इन जिलों में कहर

जयपुर. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, जयपुर, अलवर, झालावाड़, कोटा और सवाईमाधोपुर में भारी बारिश बोने की संभावना है.

आज का मौसम

आपको बता दें कि प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव क्षेत्र बनने से राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो रही है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने दौसा, धौलपुर और करौली में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया. उन्होंने बताया कि जयपुर, अलवर, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, झालवाड़, कोटा और सवाईमाधोपुर में भारी बारिश हो सकती है.

आगामी दिनों का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में चूरू व झुंझुनूं जिले में मौसम शुष्क रहने से उमस बरकारार रहेगा. सीकर में सोमवार को सुबह बादल छाए और नम हावाएं चलने से बारिश के आसार बने रहे. सीकर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं फतेहपुर में अधिकतम तापमान डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री रहा था.

मानसून ट्रफ लाइन में हुआ बदलाव

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ रहा है। वहीं मानसून की ट्रफ लाइन की स्थिति में भी बदलाव हुआ है। जिसके कारण पूर्वी राजस्थान के करीब दो दर्जन जिलों में बारिश का दौर फिर से शुरू होगा। वहीं पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर भागों में बारिश के आसार नहीं है।

कहां कितनी हुई बारीश

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को कोटा, करौली, सवाईमाधोपुर, भरतपुर के क्षेत्र में बारिश हुई थी. वहीं करौली के श्रीमहावीरजी में 8 मिलीमीटर बरसात हुई है. राजस्थान में मानसून के कारण 27 फीसदी अधिक बारिश हुई है. प्रदेश में 17 अगस्त तक 396 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं बांसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, अलवर, बारां, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ में सामान्य से कम वर्षा हुई है.

Ad Image
Latest news
Related news