Sunday, November 24, 2024

राजस्थान: केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने किया दावा, बोले– G-20 की अध्यक्षता मिलना…

जयपुर। एक कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि भारत को G-20 की अध्यक्षता मिलना भारतीय संस्कृति दिखाने का एक अवसर है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की.

सांसद मेघवाल ने की मोदी की सराहना

आपको बता दें कि जयपुर के स्वामी विवेकानंद विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने से पूरी दुनिया को भारत की संस्कृति दिखाने का सुनहरा अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि साल 2023 को मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से दुनिया भर में भारत का योग भारतीय विद्या के रूप में फैला हुआ है.

कस्तूरीरंगन कमेटी की प्रसंशा की

अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि हमारा देश तो आजाद हुआ लेकिन भारतीय संस्कृति और सभ्यता के बारे में ज्यादा बात नहीं की गई. देशवासियों को आत्मगौरव का बोध कराने वाली बातों को हटा दिया गया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में कस्तूरीरंगन कमेटी ने भारतीय दर्शन को विश्व पटल पर ले जाने की सिफारिश की और अब मातृभाषा के विषय को आगे बढ़ाया जा रहा है.

क्या हैं कस्तूरीरंगन कमेटी

आपको बता दें कि इस कमेटी का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय उद्यानों और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के आसपास कुछ गतिविधियों को रेगुलेट करना है ताकि रिजर्व क्षेत्रों के गतिविधियों पर होने वाले नेगेटिव इंपैक्ट को कम किया जा सके।

भारत की प्रसंशा में कहा…

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम आदि और अनादि काल से वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सोचते आ रहे हैं. अर्जुन राम मेघवाल बताया कि ऋषि-मुनियों के अनुसार सूर्य हमें एनर्जी दे सकता है और चंद्रमा डिप्रेशन को खत्म कर सकता है. लोग पहले इसका मजाक बनाते थे लेकिन आज इस बात को मानते हैं। उन्होंने कहा कि सूर्य तेज देता है तो उसे नमस्कार करने में क्या दिक्कत है. मोदी पर बोलते उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के विश्वगुरु बनने की मजबूत नींव रखी है.

Ad Image
Latest news
Related news