Friday, November 22, 2024

3 सितंबर को राजस्थान आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, BJP की दूसरी परिवर्तन यात्रा का आगाज

जयपुर। गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर 3 सितम्बर को राजस्थान का दौरा करेंगे। बांसवाड़ा में बेणेश्वर धाम से दूसरी परिवर्तन यात्रा का आगाज करेंगे।

फिर राजस्थान आएंगे शाह

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा का मुख्य उद्देश्य बांसवाड़ा और उदयपुर विधानसभा सीटों के मतदाताओं को लुभाना। यह परिवर्तन यात्रा उपदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिलों में जाएगी। यह परिवर्तन यात्रा कांग्रेस की तरह आदिवासी मतदाताओं को साधने की कोशिश है इसी कड़ी में भाजपा द्वारा जोरों से तैयारी चल रही है. बता दें, कांग्रेस ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर राहुल गांधी की चुनावी सभा से शुरुआत की थी।

यात्रा में कौन-कौन शामिल ?

इस यात्रा में केंद्रीय मंत्री एवं राजस्थान चुनाव राभरी प्रहलाद जोशी और गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, संभाग प्रभारी दामोदर अग्रवाल, सह प्रभारी सवलरम देवासी, प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल मौजूद रहेंगे।

लाभचंद पटेल ने दी जानकारी

भाजपा जिलाध्यक्ष लाभ चंद पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा का लक्ष्य बांसवाड़ा और उदयपुर संभाग की 16 सीटों पर पार्टी को मजबूत करना है। धाम पर हुई बैठक में यात्रा का रुट तय किया गया।

यात्रा का हर विधानसभा क्षेत्र में होगा स्वागत

यात्रा का हर विधानसभा क्षेत्र में स्वागत किया जाएगा। वहीं बांसवाड़ा में यात्रा का प्रवेश 4 सितंबर को दोपहर 12.15 बजे अगरपुरा माही पुल पर होगा। जहां से यात्रा गढ़ी विधानसभा के मोर, बोरी, अंजना होते हुए अरथूना में दोपहर 2 बजे पहुंचेगी।

बैठक में कौन- कौन थे मौजूद ?

बैठक में उदयपुर संभाग के प्रभारी दामोदर अग्रवाल सह प्रभारी सावलाराम देवासी, जिला प्रभारी दिनेश भट्ट, सांसद, विधायक हरेंद्र निनामा, पूर्व मंत्री भवानी जोशी, धनसिंह रावत, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हकरू मईडा, पूर्व जिलाध्यक्ष भगवत पुरी, जिपस राजेश कटारा, लीला पडियार समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ad Image
Latest news
Related news