जयपुर। प्रदेश में जलदाय विभाग के ठेकेदारों पर ईडी की ओर से शिकंजा कसा जा रहा है। जयपुर, अलवर और डीडू के इलाके में शुक्रवार सुबह-सुबह ईडी की ओर से ठेकेदारों के ठिकानों पर ईडी की ओर से छापेमारी की गई।
ईडी ने मारा छापा
आपको बता दें कि जल जीवन मिशन से जुड़े ठेकों में करोड़ों रुपयों का भ्रष्टाचार सामने आ रहा है। इसी कड़ी में ईडी की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार इससे पहले भी ईडी की ओर से जयपुर में पीएचईडी के ठेकेदारों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई थी। लेकिन आज की कार्रवाई को राजस्थान में ईडी की अब तक की सबसे बड़ी जांच कार्रवाई बताया जा रहा है।
15-20 ठिकानों पर छापा
जानकारी के अनुसार ईडी की ओर से जयपुर व आस पास में एक साथ 15 से 20 जगह ठेकेदारों के ठिकानों पर रेड की गई। इस दौरान ईडी ने ठेकेदारों के घरों से फाइलों व अन्य दस्तावेजों को जब्त किया। साथ ही ईडी की ओर से जल जीवन मिशन से जुड़े लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। ईडी की तरफ से अभी जांच कार्रवाई की जा रहीं है।
दूसरे जिले में भी छापेमारी की आशंका
ईडी की तरफ से की गई कार्रवाई को लेकर प्रदेश में जल जीवन मिशन से जुड़े ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि माना जा रहा है कि ईडी की ओर से अब दूसरे जिलों में भी जेजेएम से जुड़े कामों में घोटालों की जांच की जाएगी. ऐसे में अब दूसरे जिलों में भी ईडी की ओर से छापेमारी की जा सकती है।
किरोड़ी लाल की शिकायत पर ईडी की एंट्री
पिछने दिनों जयपुर में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. जिसमें जलदाय विभाग के एक्सईएन, जेईएन, ठेकेदार और दो अन्य को 2.20 लाख रुपए की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद राजस्थान में जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार के मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.