जयपुर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी रणनीति बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही लगातार बैठकें कर रही हैं. विधानसभा चुनाव 2023 की जंग में फतह करने के लिए पार्टी का घोषणा पत्र काफी अहम है. ऐसे में प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी घोषणा पत्र की तैयारियों में जुट गए है.
दो रिटायर्ड बनाएंगे कांग्रेस का घोषणा पत्र
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान की मेनिफेस्टो कमेटी में शामिल दो रिटायर्ड चीफ सेक्रेटरी कांग्रेस का घोषणा पत्र बनाएंगे. इसके लिए टीकाराम मीना और निरंजन आर्य को जिम्मेदारी मिली है. आर्य राजस्थान के तो मीना केरल के चीफ सेक्रेटरी रह चुके हैं. दोनों ने ही विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू की है. टीकाराम ने RCA चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं निरंजन आर्य की पत्नी कांग्रेस से चुनाव लड़ चुकी है. हालांकि आर्य व मीना ने किसी बड़े कार्यक्रम में कांग्रेस की सदस्या नहीं ली है.
प्रदेश में बजा चुनावी बिगुल
प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. प्रदेश की कांग्रेस और बीजेपी जमीनी तौर पर चुनाव के लिए रणनीति बना रही हैं.