Monday, November 25, 2024

राजस्थान: प्रियंका गांधी के जनसभा में पायलट बोले- लोग कितना भी झूठा प्रचार करें, जनता सही निर्णय करेगी

जयपुर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव है. जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी तैयारियों में जुटी हुई दिख रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राजस्थान के टोंक में जनसभा संबोधित की, जिसको लेकर पायलट ने भी बड़ी बात बोली।

सचिन पायलट ने जनसभा में क्या कहा ?

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी सिर्फ अमीरों को अमीर बनाने में लगे हैं, उनकी योजना से गरीब आदमी को लाभ नहीं मिलता. प्रियंका गांधी की सभा के दौरान काफी समय बाद एक साथ गहलोत और पायलट साथ नजर आए. हालांकि दोनों की कुर्सी एक साथ नहीं लगी थी.

सबको देखना पड़ेगा- पायलट

प्रियंका गांधी के जनसभा संबोधन से पहले सचिन पायलट ने कहा कि
सबको देखना पड़ेगा कि कौन से नेता, कौन से लोग जनता के हित में काम करते हैं और कौन से सिर्फ वोट बटोरने का काम करते हैं. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अपने समर्पण, त्याग व तपस्या से जनता के मन में जगह बनाई है. लोग कितना भी झूठा प्रचार करें, कितना भी लोगों को गुमराह करने की कोशिश करें, जनता अंत में सही निर्णय करेगी और 2023 में राजस्थान समेत बाकी राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

प्रियंका गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना

प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब राजस्थान की सरकार भी तो लोगों को लाभ दे रही है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार का ध्यान आपका समस्या हल करने पर नहीं है. जिसके चलते राज्य सरकार पर इसका भार पड़ रहा है. प्रियंका ने कहा इस बार आप सोच समझकर वोट दीजिए. प्रियंका ने कहा कि ERCP पर केंद्र सरकार मौन क्यों हैं. अब योजना के लिए केंद्र से 50 प्रतिशत ही पैसा मिल रहा है. प्रियंका ने कहा अब चुनाव आ रहे हैं, अगर आप सोच-समझकर वोट नहीं देंगे तो आपका ही नुकसान होगा. बीजेपी योजनाओं को बंद कर देगी. आप अपने अनुभव से देखिए उनकी सरकार उनकी नीतियां अमीरों को आगे बढ़ाने के लिए हैं.

Ad Image
Latest news
Related news