Sunday, November 24, 2024

सचिन पायलट ने प्रियंका गांधी पर दिया बड़ा बयान, कहा- जहां-जहां वह जनसभा करती हैं…

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रियंका गांधी को लेकर बड़ी बात कह दी.

सचिन पायलट ने क्या कहा ?

आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने टोंक के निवाई में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सचिन पायलट ने प्रियंका गांधी की जमकर तारीफ की और अपने बयान में राजस्थान सरकार रिपीट करने का दावा भी किया। सचिन पायलट ने कहा कि प्रियंका गांधी को राजस्थान की जनता दिल से चाहती है. उनके आने से प्रदेश की जनता में ऊर्जा का संचार होता है. प्रियंका गांधी जहां-जहां जनसभाएं करती हैं वहां कांग्रेस पार्टी जीतती है. चाहे हिमाचल प्रदेश हो या आंध्र प्रदेश हो.

आपका हक़ दे रही है सरकार- प्रियंका गांधी

प्रिययन्का गांधी ने जनसभा के दौरान राजस्थानी भाषा में बोलते हुए कहा कि “सभी को राम-राम” किया. इस दौरान उन्होंने जोधपुरिया देव, डिग्गी कल्याणजी और धन्ना भगत के जयकारे भी लगवाए. प्रियंका गांधी ने सीएम गहलोत की फ्री मोबाइल योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हम आपको कुछ नहीं दे रहे हैं. यह आपका हक है. आज देश में जो लोग केंद्र में सरकार चला रहे हैं उनके मन में अंहकार आ गया है.

मेरी जिद है मैं ERCP बनाकर रहूंगा- सीएम गहलोत

वहीं सीएम गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकम टैक्स, ईडी का दुरुपयोग हो रहा है. लेकिन हम मिशन-2030 पर काम कर रहे हैं जिसके लिए 50 लाख लोगों ने अपनी राय भेजी है. उत्तर भारत में हमारी विकास की गति नंबर-1 पर है. हम आर्थिक रूप से आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अब जनता का मूड बदल गया है और इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी. गहलोत ने ईआरसीपी का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी जिद है मैं ERCP बनाकर रहूंगा।

Ad Image
Latest news
Related news