Friday, November 22, 2024

राजस्थान: केंद्रीय मंत्री शेखावत के ‘आंख निकाल देंगे’ बयान पर सियासी हलचल

जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सनातन धर्म को लेकर एक बयान दिया जिसके बाद बवाल हो गया. विपक्ष के सभी नेता इस बयान पर शेखावत को घेरते हुए तंज कस रहे हैं तो वहीं अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी पीछे नहीं हटे. उन्होंने जी-20 का जिक्र करते हुए बड़ी बात कह दी.

केंद्रीय मंत्री के बयान पर बवाल

आपको बता दें कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह के बयान के वीडियो को एक्स पर ट्वीट करते हुए AIMIM के प्रमुख ओवैसी ने लिखा कि चूंकि G20 खत्म हो चुका है और घोषणा के बिंदु 78 की कोई प्रासंगिकता नहीं है. नरेंद्र मोदी कैबिनेट के माननीय मंत्री हिंसा की वकालत करते हैं तो अब यह एक “ओपन सीज़न” होने जा रहा है.

क्या है पूरी कहानी ?

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बाड़मेर में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जिस सनातन धर्म को हमारे पूर्वजों ने अपनी जान पर खेलकर बचाए रखा. कुछ लोग उस सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कहते हैं हम उनको बर्दाश्त नहीं करेंगे. मैं उन लोगों को कहना चाहता हूं कि जो सनातन के विरोध में बात करेगा. हर शब्द बोलने वाली उस जीभ को हम खींच कर बाहर निकाल देंगे. जो सनातन की तरफ आंख उठाकर देखेगा, उस हर एक आंख को हम उंगली डालकर बाहर निकाल देंगे.

शेखावत ने विपक्षी दलों पर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि अब यह घमंडिया गठबंधन एक होकर सनातन को मिटाने की बात कर रहे हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि इतने सारे मुगल आक्रांता भी सनातन को मिटा नहीं पाए तो तुम क्या मिटा पाओगे. उन्होंने कहा कि हम चुनौती देते हैं सनातन के विरुद्ध बात करने वाला कोई भी व्यक्ति इस देश में अपनी राजनीतिक ताकत और हैसियत बनाकर नहीं रख पाएगा.

Ad Image
Latest news
Related news