जयपुर। कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होते ही ज्योति मिर्धा ने राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल पर हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि बेनीवाल को मेरी चुनौती है, वे अब मेरे सामने चुनाव लड़े, वही घोड़े और वही मैदान है।
ज्योति मिर्धा ने बेनीवाल पर साधा निशाना
ज्योति मिर्धा ने कहा कि उनके पास जीतने के लिए पूरे वोट नहीं थे, इसलिए गठबंधन करके भाजपा का सहारा लिया। अगर उनमें हिम्मत है तो बिना गठबंधन किए चुनाव मैदान में उतरे। गौरतलब है कि ऐसी चर्चाएं हैं कि बेनीवाल आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकते हैं।
कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर क्या कहा ?
उन्होंने कहा कि नागौर में पार्टी खुद को कमजोर कर क्षेत्रीय पार्टियों को मजबूत कर रही थीं। परिस्थिति ऐसी बन गई थी कार्यकर्ताओं के काम तक नहीं करवा पा रहे थे. घुटन सा माहौल हो गया था। मैं बिना शर्त पर भाजपा में शामिल हुई हूं। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से हनुमान बेनीवाल और मिर्धा परिवार में लंबे समय से राजनैतिक प्रतिद्वंदता चली आ रही है।