Thursday, September 19, 2024

क्या है सांगानेर का चुनावी इतिहास, इस बार किस पार्टी द्वारा बाजी मारने के कयास

जयपुर। सांगानेर विधानसभा सीट राजस्थान के जयपुर जिले की एक सीट है. ये जयपुर लोकसभा सीट का हिस्सा है, जो ढूंढाड़ इलाके में पड़ता है. इस विधानसभा सीट में वोटरों की कुल संख्या 251589 है. सांगानेर सीट जयपुर लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा सीट है, जहां 14.52 एससी और 3.5 फीसदी एसटी वर्ग के लोग रहते हैं.

पहली बार कब हुए चुनाव ?

सांगनौर में पहली बार चुनाव सन 1977 में हुए थे. इस चुनाव में बीजेपी की जीत हुई थी बीजेपी को कुल वोट 43.48% प्राप्त हुए थे. दूसरे स्थान पर इंडियन नेशनल कांग्रेस रही थी. उन्हें कुल वोट 17.98% प्राप्त हुए थे. इंडियन नेशनल कांग्रेस से जैन सिंह उम्मीदवार रहे थे.

साल 1980 का विधानसभा चुनाव ?

साल 1980 में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई थी. उन्हें कुल वोट 38.41% मिले थे. बीजेपी से विद्या पाठक उम्मीदवार रहे थे. दूसरे स्थान पर इंडियन नेशनल कांग्रेस रही थी. उन्हें कुल वोट 33.26% मिले थे.

साल 1985 का विधानसभा चुनाव

साल 1985 में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की ही जीत हुई थी. उन्हें कुल वोट 53.38% प्राप्त है. वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही थी, उन्हें कुल वोट रमेश चंद्र घीया रहे थे. उन्हें कुल वोट 39.36% वोट प्राप्त हुए थे.

साल 1990 का विधानसभा चुनाव

साल 1990 में भारतीय जनता पार्टी की एक बार फिर जीत हुई थी, उन्हें कुल वोट 46.03% प्राप्त है. वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस से इंदिरा माया राम दूसरे स्थान पर रही थी. वहीं तीसरे स्थान पर जनता पार्टी रही थी. जनता पार्टी से शंकर लाल मीणा उम्मीदवार रहे थे. उन्हें कुल वोट 8.37% मिले थे.

साल 1993 और 1998 के विधानसभा चुनाव

साल 1993 में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी की जीत हुई थी, उन्हें कुल वोट 30.31% मिले थे. इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से इंदिरा मायाराम उम्मीदवार थे. वहीं इस बार दूसरे स्थान पर बीजेपी रही थी. उन्हेल कुल वोट 29.62% मिले थे. साल 1998 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस साल भी इंडियन नेशनल कांग्रेस ने ही परचम लहराया था. उन्हें कुल वोट 53.76% प्राप्त हुए थे. इंडियन नेशनल कांग्रेस से इंदिरा मायाराम ही उम्मीदवार रही थी. वहीं दूसरे स्थान पर बीजेपी रही थी. उन्हें कुल वोट 42.74% प्राप्त हुए थे. बीजेपी से घनध्याम उम्मीदवार रहे थे.

साल 2003 और 2008 के विधानसभा चुनाव

साल 2003 में भारतीय जनता पार्टी की विजय हुई थी. उन्हें कुल वोट 56.84% प्राप्त हुए थे। बीजेपी से घनश्याम तिवारी उम्मीदवार रहे थे. साल 2008 में भी बीजेपी की ही जीत हुई थी. बीजेपी से घनश्याम तिवारी ही उम्मीदवार थे. उन्हें कुल वोट 59.39% मिले थे.

साल 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव

साल 2013 में भी बीजेपी की ही जीत हुई थी. बीजेपी से घनध्याम उम्मीदवार रहे थे. उन्हें कुल वोट 65.59% मिले थे. दूसरे स्थान पर संजय बपना उम्मीदवार रहे थे जो इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से थे. उन्हें कुल वोट 27.48% मिले थे. साल 2018 में बीजेपी की जीत हुई. उन्हें कुल वोट 51.51% मिले थे. बीजेपी से अशोक लाहोटी उमीदवार रहे थे. वहीं दूसरे स्थान पर इंडियन नेशनल कांग्रेस रही थी. उन्हें कुल वोट 34.61% मिले थे. इंडियन नेशनल कांग्रेस से पुष्पेंद्र भारद्वह्ज उम्मीदवार रहे थे.

आगामी विधानसभा चुनाव के परिणाम

अभी तक की चुनावी परिणाम की बात करे तो सात बार बीजेपी और दो बार कांग्रेस और एक बार जनता पार्टी ने बजी मारी है. आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर कड़ा मुकाबला होने वाला है. आगामी विधानसभा चुनाव मेंकौन जीतेगा ये तो आने वाला वक़्त ही बातएगा।

Ad Image
Latest news
Related news