Monday, November 25, 2024

मध्यप्रदेश की बारिश का असर अब राजस्थान में भी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जयपुर। मध्यप्रदेश में भारी बारिश की वजह से कालीसिंध, चंबल और आहू नदियां उफान पर हैं. इसके चलते गांधी सागर बांध के 5 गेट खोलकर 95000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. कोटा जल संसाधन विभाग ने हाई अलर्ट मोड पर रहने का ऐलान किया है.

मध्यप्रदेश में बारिश का हाई अलर्ट

गांधी सागर बांध में लगातार 4.50 क्यूसेक की आवक हो रही है. गांधी सागर बांध से छोड़े गए पानी को राजस्थान में चंबल नदी पर स्थित डैम राणा प्रताप सागर बांध का लेवल 1144 फ़ीट तक भरा जाएगा।

कई गांवों से संपर्क टूटा

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश से राजस्थान आ रही कालीसिंध और आहू नदी में भी उफान आया हुआ है। यही वजह है कि राजस्थान के झालवाड़ में स्थित कालीसिंध डैम के पांच गेट खोलकर 31 हजार क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। कालीसिंधड़ाइम से पानी छोड़ने से झालवाड़ जिले के गागरोन गांव के यहां कालीसिंध और आहू नदियों में तेज उफान है। यही कारण है कि आधा दर्जन गांवों का संपर्क कटा हुआ है।

Ad Image
Latest news
Related news