Friday, November 22, 2024

Chittorgarh News: क्या यही दिन देखना रह गया बाकी ! 70 साल के दलित बुजुर्ग के सिर पर किसने रखा जूता ?

राजस्थान के चित्तौरगढ़ से एक चौंका देने वाली ख़बर सामने आई हैं। जिसमे गुर्जर समाज के कुछ लोग एक बुजुर्ग के साथ बड़ी बेरहमी से पेश आये हैं। बताया जा रहा हैं कि बुजुर्ग ने कथा के दौरान अभद्र टिप्पणी की थी।जिसको लेकर नाराज गुर्जर समाज के कुछ लोगों ने बुजुर्ग के साथ गलत व्यवहार किया। वहीं उन लोगों ने बुजुर्ग के सिर पर जूते रखकर माफी भी मंगवाई। कहे तो एक तरफ देश लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा हैं। तो वहीं समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जो समाज के लिए प्रतिदिन कुछ अच्छा करते दिखते हैं। वहीं दूसरी तरफ देखे तो कुछ निम्न सोच रखने वाले लोगों के कारण आज देश और समाज दोनों कलंकित हो रहे हैं। कहे तो इस घटना ने भी समाज को कलंकित ही किया हैं। गुर्जर समाज के कुछ लोग 70 साल के बुजुर्ग के साथ गलत व्यवहार करते दिखें जिसमें बुजुर्ग की पगड़ी में जूते और गांव की बैठक में सभी के सामने माफ़ी भी मांगवाई। पूरे मामले की जांच से पता चला कि बुजुर्ग ने कथा के दौरान अशोभनीय टिप्पणी की थी। वहीं मामले को लेकर पुलिस अपनी तरफ से पूरी जांच कर रही हैं।

क्या हैं पूरा मामला?

दरअसल बताया जा रहा हैं कि यह मामला चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू तहसील के दुगार गांव का हैं। जहां 3 महीने पूर्व 70 वर्षीय दलित बुजुर्ग ने कथा सुनाने के दौरान किसी तरह की अशोभनीय टिप्पणी की थी जिस कारण गुर्जर समाज नाराज हो गया। इसके बाद गुर्जर समाज के कुछ नाराज लोगों ने 16 सितंबर को एक बैठक बुला कर, आरोपित बुजुर्ग के साथ दुर्व्यवहार किया, जिस दौरान बुजुर्ग के साथ उसकी पगड़ी पर जूता रखा और लोगों के बीच माफ़ी भी मंगवाई। लोगों ने इस घटना के दौरान इसका वीडियो भी बनाया। हालांकि इन सभी को देखते हुए बुजुर्ग और उसके परिजनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस अपनी तरफ से  आरोपित सभी 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा कर रही हैं और साथ में 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया हैं।

आखिर इतनी बर्बरता से क्यों धमकाया?

तमाम सूत्रों के हवाले से ख़बर आई हैं कि पुलिस डिपार्टमेंट से DSP बद्री लाल ने बताया कि कथावाचक बुजुर्ग, गुर्जर समाज के एक व्यक्ति के साथ मिल कर गांव-गांव जाकर लोगों के बीच देवनारायण की कथा सुनते थे। वहीं कुछ महीना पहले कथा के दौरान बुजुर्ग ने गुर्जर समाज की आराध्या माता पर एक टिप्पणी की, ठीक इसके बाद ही पूरा गुर्जर समाज इसके विरोध में था।वहीं 2 दिन पहले ग्रामीणों ने वृद्ध को धमकी के साथ कथा करने के लिए बुलाया। हालांकि बुजुर्ग ने डर से अपनी सिम तोड़ डाली।  लेकिन क्या ? फिर समाज के सभी लोग इकट्ठे हुए और बुजुर्ग को मंदिर में बुला कर उसके साथ दुर्व्यवहार किया और माफी भी मंगवाई साथ में कुछ लोगों ने बुजुर्ग के सिर पर जूते भी रखवाएं। बता दें कि मामले में मुकदमा दर्ज हो चुका हैं। हालांकि पुलिस अभी तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में लगी हुई हैं।

Ad Image
Latest news
Related news