Thursday, November 21, 2024

CM गहलोत आज दोपहर 12 बजे बिड़ला सभागार के रत्न विक्रेताओं और कारीगरों से करेंगे संवाद, 18 जिलों का दौरा करेंगे शुरू

जयपुर। मुख्यमंत्री आज से प्रदेश को 2030 तक विकसित राज्य बनाने के मिशन से 18 जिलों का दौरा शुरू करेंगे। बताया जा रहा है कि CM गहलोत दौरे पर रवाना होने से पहले आज 12 बजे बिड़ला सभागार में वहां के ज्वेलर्स, रत्न विक्रेताओं और कारीगरों से वार्तालाप के साथ उनके सुझाव भी लेंगे। कार्यक्रम में दौरान कई विभागों के मुख्य अधिकारी भी शामिल होंगे। संवाद कार्यक्रम खत्म होते ही मुख्यमंत्री अपने 18 जिलों के दौरे पर निकलेंगे। हालांकि ख़बर मिली है कि CM आज हेलीकॉप्टर से जयपुर ग्रामीण, सीकर और चूरू का दौरा कर वापस जयपुर लौट आएंगे। वहीं CM गहलोत आज दोपहर 1:30 बजे जयपुर ग्रामीण स्थित खेल मैदान में बागबानो से भी संवाद करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे खाटू श्याम जी मंदिर में पूजा करेंगे। मंदिर से निकलने के पश्चात् ठीक शाम 4 बजे सालासर मंदिर में भी पूजा अर्चना करेंगे और उसके पश्चात् शाम 5:30 बजे वो जयपुर वापस लौट आएंगे।

दूसरे दिन की यात्रा से जुड़ी जानकारी

मुख्यमंत्री यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार को गहलोत नागौर, हनुमानगढ़ जिले के दौरे पर रवाना होंगे। CM गहलोत के इस खास दौरे के कारण स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी कार्यस्थल पर मौजूद रहने के आदेश दिए गए हैं। बड़ी बात है कि मुख्य़मंत्री अशोक गहलोत इन 9 दिन में 18 जिलों का भ्रमण करेंगे। सभी यात्रा के दौरान 10 प्रसिद्ध मंदिरों में पूजा अर्चना करने की ख़बर सामने आई है. CM अपनी यात्रा के दौरान महिलाओं, युवाओं तथा समाज के विभिन्न वर्गों से भी संवाद करेंगे। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अपने इस 9 दिनों की यात्रा में कुल 18 जिलों की 38 सीटों पर टारगेट करेंगे। वहीं जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि इन जिलों में कांग्रेस द्वारा सर्वे में सामने आया कि यहां पर कांग्रेस की सीटें कमजोर साबित हो रही है.

आज के दौरे से जुड़ी जानकारी

  • बिड़ला सभागार में रतन विक्रेताओं से दोपहर 12 बजे संवाद
  • चौमूं बाइपास पर बागबानो से दोपहर 1:30 संवाद
  • खाटू श्याम जी मंदिर में अपरान्ह 3 बजे पूजा
  • सालासर मंदिर में शाम 4 बजे पूजा अर्चना
  • सालासर से जयपुर शाम 5:30 बजे रवाना
Ad Image
Latest news
Related news