Sunday, November 24, 2024

Rajasthan: राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस हुई अलर्ट, उदयपुर में कार से 60 लाख जब्त

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का आगाज होने वाला है. राज्य में चुनावी माहौल को देखते हुए लगातार राजनीतिक पार्टियां अपना रैली कर रही है, रैली में सत्ताधारी व विपक्षी पार्टी के नेता लगातार संबोधित कर रहे हैं. चुनावी रणनीति को देखते हुए पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट हो चुका है. जैसे-जैस चुनाव नजदीक आता जाएगा वैसे ही पार्टियों के प्रलोभन का कार्य शुरू हो जाता है. इस दौरान हवाला का बाजार भी चरम सीमा पर होता है. ऐसे में हैरान कर देने वाली एक ख़बर उदयपुर से सामने आ रही है. राज्य में चुनाव को देखते हुए प्रशासन अपने कामों में काफी सक्रिय है ऐसे में पुलिस द्वारा बुधवार की रात उदयपुर में एक गाड़ी से 60 लाख रुपए नगद जब्त किया गया.

एसपी यादव द्वारा दी गई जानकारी

उदयपुर एसपी भुवन भूषण यादव द्वारा बताया गया कि राज्य में चुनावी माहौल के मद्देनजर से प्रतिदिन पुलिस अपने कामो में सक्रिय है। इसी बीच कल रात 8 से 9.30 बजे तक अचानक नाकाबंदी करवाई गई. इस दौरान पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ, शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले व्यक्तियों, अवैध पैसों तथा हथियार को लेकर चेकिंग शुरू की गई थी. नाकाबंदी के दौरान दुपहिया वाहन एवं हल्के मीडियम वाहनों की चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान कुछ गाड़ियों को धारा 185, धारा 60, धारा 207 के तहत जब्त किया गया. वहीं एक कार से 60 लाख रुपए अवैध तौर पर जब्त किया गया है.

पुलिस की जानकारी से बॉक्स में भरे थे 60 लाख

एसपी यादव ने बताया कि प्रतापनगर थाना की तरफ से पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है. सफलता मिलने का श्रेय थाने के थानाधिकारी हिमांशु सिंह मय की टीम को दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि नाकेबंदी के दौरान एक कार से संदिग्ध कागज का बॉक्स भी मिला. पुलिस द्वारा पूछे जाने पर वाहन चालक ने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. हालांकि मौके पर पुलिस की टीम ने बॉक्स की तलाशी शुरू कर दी जिसमे बॉक्स से 500 रुपये की 118 गड्डी, 200 रुपये की 5 गड्डी मिली। पुलिस द्वारा कहा गया कि बॉक्स में कुल 60 लाख रुपये मिले. पुलिस के बार-बार पूछे जाने पर भी चालक कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी, जिस कारण नगदी को जब्त कर लिया गया और अब इस मामले की पूछताछ जारी है.

Ad Image
Latest news
Related news