Friday, November 22, 2024

Rajasthan: भाजपा ने की विधानसभा चुनाव में रोड मैप तैयार, देर रात समाप्त हुई बैठक

जयपुर: प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाली है, ऐसे में भाजपा के मंत्रियो ने चुनाव का रोड मैप तैयार कर लिया है. बता दें की चुनाव रणनीति की पहली बिसाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जयपुर की सभा से शुरुआत हो चुकी है. इसी के साथ बुधवार को जयपुर में हुई बैठक के दौरान भाजपा द्वारा चुनाव का रोड मैप तैयार किया गया. पूरे 6 घंटे चली इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी संबंधित सभी कार्यक्रम को तय किया. वहीं बता दें कि इसके साथ बैठक में ब्लूप्रिंट तैयार कर प्रत्येक जिले के बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का ऐलान किया।

कोर कमेटी की बैठक में कौन-कौन शामिल?

कोर कमेटी की इस बैठक के दौरान राज्यवर्धन सिंह राठौर, गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत सभी पार्टी के कई जाने-माने नेता मौजूद रहे. बैठक मे राज्य के मौजूदा सत्ताधारी कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने मिलकर प्लान तैयार किए.

टिकट को लेकर मंथन

भाजपा के इस कोर कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के चयन से लेकर भ्रष्टाचार, बेरोजगार, महिला सुरक्षा एवं अपराध सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.इन मुद्दों पर चर्चा होने के बाद भाजपा ने तय किया कि इन मुद्दों के जरिए चुनावी रण में जाना सही होगा। जानकारी के मुताबिक बीजेपी मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान में भी कुछ भाजपा सांसदों को मैदान में उतार सकती है. वहीं दूसरी तरफ बता दें कि आखिरी फैसला केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा ली जाएगी.हालांकि भाजपा चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने कहा कि बैठक में कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई. चर्चा में प्रत्याशियों के चयन से लेकर तमाम रणनीति जिसमें चुनाव की दिनांक एवं कार्यक्रम शामिल है. वहीं उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के फार्मूले पर ही राजस्थान का फार्मूला होगा, राजस्थान में भी भाजपा सांसदों को चुनाव में उतारने पर लगातार पार्टी विचार कर रही है. हालांकि बाकी फैसला केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा की जाएगी।.

पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा चुनाव

भाजपा से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सख्त निर्देश दिया कि प्रदेश नेताओं की आंतरिक गुटबाजी पर सख्त निगरानी बनी रहेगी. गृह मंत्री ने साफ़-साफ़ ऐलान कर दिया कि प्रदेश में सभी भाजपा नेता को एक साथ मिल कर चुनाव में योगदान देना होगा। वहीं पहले ही पार्लियामेंट्री बोर्ड ने इस बार का चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर होने के लिए हरी झंडी दिखा दिया है. इसलिए मंत्री शाह ने कहा कि सभी नेताओं को एक जुटाता के साथ काम करना होगा. बैठक के दौरान अपने भाजपा मंत्रियो से कहा कि पिछले दिनों जिस तरह से पार्टी में गुटबाजी और मनमुटाव देखने को मिली थी. उसको लेकर पार्टी अब सख्त हो गई है। यह बात कहते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने नाराजगी जताई साथ में कहा कि अगर पार्टी के अनुशासन के साथ कोई गुटबाजी की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी किसी नेता को इगनोर नहीं करती है

परिवर्तन संकल्प यात्रा पर क्या हुई चर्चा

बुधवार रात को भाजपा की कोर बैठक कुल 6 घंटे तक चली. भाजपा के तीनों वरिष्ठ नेता एयरपोर्ट से सीधे ललित होटल पहुंचे. बता दें कि पहुंचने के बाद प्रदेश भाजपा के नेताओं से मुलाकात की. इसके बाद रात 7:30 बजे भाजपा कोर ग्रुप बैठक की शुरुआत हुई. बैठक पुरे 6 घंटे तक चली. बैठक में खास मुद्दों से लेकर प्रधानमंत्री मोदी के सभा एवं परिवर्तन संकल्प यात्रा पर भी चर्चा हुई. चर्चा के दौरान कार्यकर्ता पर नाराजगी भी जताया कहा कि परिवर्तन यात्रा में कई जगहों पर आप नहीं पहुंचे। इस बैठक के बाद राज्य में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक अनुमान है कि भाजपा प्रत्याशियों की सूची आगामी कुछ ही दिनों में जारी हो सकती है. वहीं प्रत्याशियों की लिस्ट के लिए उलटी गिनती शुरू कर दी गई है.

Ad Image
Latest news
Related news