Monday, November 25, 2024

Rajasthan: पीएम मोदी का राजस्थान में 7 दिनों के अंदर 2 बार दौरा, सांवलिया सेठ का 2 अक्टूबर को करेंगे दर्शन

जयपुर: PM नरेंद्र मोदी 7 दिनों के अंदर 2 बार राजस्थान के दौरे पर आ रहे है. बताया जा रहा है कि दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री सांवलिया सेठ पर सभा को संबोधित करेंगे। सांवलिया सेठ के दर्शन पश्चात सभा को संबोधित करेंगे। राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार मंत्रियो का दौरा जारी है. इस बीच प्रदेश में प्रधानमंत्री का एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार दौरा होने वाला है.

मोदी के दौरे से जुड़ी जानकारी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह 7 दिन के भीतर दूसरा दौरा है. वहीं बता दें कि पीएम मोदी दो अक्टूबर को राजस्थान यात्रा पर रहेंगे, इस बीच चित्तौरगढ़ के सांवलिया सेठ की दर्शन भी करेंगे। दर्शन करने के बाद वे सांवलिया सेठ पर सभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि PM मोदी 2 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रहेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सांसद सीपी जोशी द्वारा बताया गया कि PM मोदी जनसभा के साथ ही संसदीय क्षेत्र चित्तौड़-नीमच रेलवे लाइन के विकास के साथ डबोक एयरपोर्ट, पेट्रोलियम ,पर्यटन सर्किट समेत केंद्र सरकार से जुड़ी तमाम परियोजनाओं के लिए शिलान्यास भी करेंगे।

सभास्थल का निरीक्षण

PM मोदी की आगामी रैली के लिए गुरुवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सभास्थल का अवलोकन किया और सभा की तैयारियों से संबंधित कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की साथ में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए। वहीं बता दें कि इससे पहले 25 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया गया था.

दौरे से जुड़ी जानकारी

प्रधानमंत्री दौरे को लेकर आज यानी शुक्रवार को राज्य के राजधानी में एएसएल की बैठक होगी। बैठक में दिल्ली से एसपीजी के तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि यह बैठक खास पीएम की यात्रा का पूरा रोडमैप तैयार करने के लिए रखा जा रहा है. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रोडमैप तैयार की जाएगी।

Ad Image
Latest news
Related news