Friday, November 8, 2024

राजस्थान: सीएम गहलोत को BJP युवा मोर्चा ने दिखाया काला झंडा, पुलिस की कड़ी व्यवस्था के बीच हुआ प्रदर्शन

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आजकल प्रदेश के लगातार दौरे करते नज़र आ रहे हैं। शनिवार को बीकानेर के दौरे के दौरान बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से सीएम के काफिले को काला झंडा दिखाया गया।

प्रदेश दौरे पर हैं सीएम

राजस्थान विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बाकी है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति के अनुसार जीत के लिए पूरी ताकत के साथ लगी हुई हैं। पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार प्रदेश में दौरे करते नज़र आ रहे हैं वह अपनी सरकार की योजनाओं के आधार पर प्रदेश में फिर से सत्ता लाने का दावा भी कर रहे हैं।

सीएम को दिखाया गया काला झंडा

बताया जा रहा है कि शनिवार को सीएम अशोक गहलोत बीकानेर के दौरे पर थे। इस दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा है। यहीं नहीं बीजेपी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने काफिले के आगे काले झंडे दिखाये और अशोक गहलोत मुर्दाबाद के नारे भी लगाए हैं। यह माना जा रहा है कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहा है, राजनीतिक पार्टियों और उनके कार्यकर्ता राजनेताओं ने सड़कों पर विरोध करना शुरू कर दिया है।

सीएम गहलोत के स्वागत में कांग्रेसीयों ने की थी जोरदार तैयारी

इस समय सीएम अशोक गहलोत का बीकानेर दौरे के दौरान काले झंडे दिखाकर नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने अपने ट्विटर अकाउंट X पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘मुख्यमंत्री जी के बीकानेर दौरे के दौरान स्वागत में लगे मुर्दाबाद के नारे।’ बताया जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत शनिवार को बीकानेर पहुंचे थे। यहां चुनाव से पहले इस महत्वपूर्ण दौरे को लेकर बीकानेर कांग्रेस में भारी उत्साह देखने को मिला। सीएम अशोक गहलोत के स्वागत में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं जोरदार तैयारी की थी। यहीं नहीं वहीं टिकट के दावेदारों ने भीड़ को इक्कठा कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने एमएम ग्राउंड में भुजिया कारोबारियों से बताचीत भी की।

पुलिस रही अलर्ट

बता दें कि इस दौरान पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर रही थी। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी और किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन को टालने के लिए पहले ही तैयारी की गई थी। दरअसल, सीएम के पिछले दो दौरों के दौरान बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से काले झंडे दिखाए गए थे और इस बार भी ऐसी आशंका की जा रही थी। इसी कारण पुलिस ने पहले से ही बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष वैद व्यास और उनके समर्थकों पर नजर बनाई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस शुक्रवार रात से ही वेदव्यास के घर पर डेरा डाले हुए थी और उनकी सभी गतिविधि पर पूरी नजर रखे थी। फिर भी पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बावजूद सीएम के काफिले को काले झंडे दिखाए गए और विरोध में नारे भी लगाए जाने की बात सामने आई है।

Ad Image
Latest news
Related news