Friday, November 8, 2024

Rajasthan: प्रदेश में मानसून फिर हुआ मेहरबान, 4 से 8 अक्टूबर के बीच फिर गरजेंगे बादल

जयपुर। राजस्थान के मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा, मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अक्टूबर के पहले सप्ताह में तेज बारिश होने का पूरा अनुमान है. वहीं राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिला है, दिन और रात के तापमान में अंतर महसूस किया गया है. जिससे यहां के लोगों को गर्मी से थोड़ा राहत मिला है किन्तु अभी भी दिन का मौसम गर्म रहता है.

किन जिलों में बारिश

प्रदेश में नए सिस्टम के आगमन से मौसम में बदलाव देखने को मिला है, वहीं आपको बता दें मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अक्टूबर के पहले सप्ताह में राज्य के पूर्वी जिलों में तेज बारिश होने की आशंका है. तेज बारिश के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, वहीं राजस्थान के लोग मानसून के दोबारा लौटने से अब जल्द ही सर्दी का लुफ्त उठा सकते है. पूर्वी जिला में जयपुर, भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर समेत कई अन्य जिले में तेज बारिश का अनुमान हैं।

मौसम विभाग के अनुसार

राज्य में दोबारा से मानसून लौट रहा है, ऐसे में मौसम विभाग ने जानकरी दी है कि राजस्थान के कई जिलों में अक्टूबर के पहले सप्ताह में कही तेज तो कही मध्यम बारिश होने की अनुमान है. प्रदेश में इस साल 25 जून से मानसून ने दस्तक दे दी थी किन्तु बहुत कम समय के लिए मानसून का ठहराव रहा इसलिए कई जिलों में सूखे की स्थिति बनी रही। राज्य में नए सिस्टम के आगाज से दोबारा मानसून की स्थिति बनने वाली है, इससे लोगों अथवा किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी। हालांकि प्रदेश में सूखे से निपटने में मदद भी मिलेगी।

2 अक्टूबर को कैसा रहा तापमान

राज्य में 2 अक्टूबर को मौसम कुछ बदला-बदला सा दिखा, तापमान में गिरावट भी देखी गई। हालांकि दिन का मौसम काफी गर्म रहा किन्तु रात के तापमान में अंतर महसूस किया गया और हल्की-हल्की गुलावी ठण्ड का एहसास भी हुआ, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ा राहत मिली।

इतिहास संबंधित जानकारी

85 साल बाद प्रदेश में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है, वहीं राज्य के 93 लाख हेक्टेयर में फसल खराब होने की जानकारी मिली है. यहां 85 साल बाद अगस्त के महीने में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है. इस पूरे महीने में औसत से 80 फीसदी कम पानी हुई. जिससे राज्य में काफी जगहों की फसल खराब हुई है.

वहीं बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में औसत से 60 फीसदी कम बारिश सितंबर में दर्ज की गई है. राज्य में कम बारिश से किसानों को अधिक नुकसान होगा जिसके कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ेगा।

Ad Image
Latest news
Related news