Friday, November 22, 2024

Good News: चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले मिला 50 हजार शिक्षकों को मंगल-समाचार

जयपुर: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव होने को है, ऐसे में राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। राज्य के कैबिनेट ने राजस्थान के शैक्षिक नियम 2021 में बदलाब किया है, जिससे कुल 50 हजार शिक्षकों की पदोन्नतियां होगी, वहीं राज्य के वरिष्ठ 12 हजार शिक्षकों को इससे फ़ायदा भी मिलेगा। राजस्थान शैक्षिक नियम 2021 को राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह के कार्यकाल में लागू किया गया था. उस समय इस नियम के मुताबिक वही उम्मीदवार शिक्षक पद के लिए दावेदार था जिसका UG और PG दोनों डिग्री में सामान विषय था. आपको बता दें कि इस कारण कई उम्मीदवार इससे वंचित रहा, वहीं वर्तमान में मौजूद शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला ने नियमों में संशोधन कर वंचित उम्मीदवारों को राहत की सांस दी है. हालांकि संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक मुकेश कुमार मीणा द्वारा बताया गया कि जीत के लिए हमलोगो को लंबा इंतजार करना पड़ा.

विशेष शिक्षा के लिए है खास

राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा द्वारा बताया गया है कि शैक्षिक नियम 2021 में संसोधन से विशेष शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापक के उम्मीदवारो को भी इस नियम के तहत फायदा मिलेगा। अब राज्य में इस नियम के तहत ही शिक्षक वहाली की जाएगी। ऐसा करने से विशेष क्षेत्र जैसे एग्रीकल्चर, वाणिज्य समेत अन्य विभागों में विशेष शिक्षको को भी चांस मिलेगा, जिससे अधिक से अधिक वंचित शिक्षको को भी राहत मिलेगी। और इस नियम के तहत विशेष शिक्षा के वरिष्ठ अध्यापकों को भी व्याख्याता पद पर तरक्की देखा जाएगा।

दो सालों का आंदोलन हुआ खत्म

बता दें कि आगामी चुनाव से पहले राज्य सरकार ने दो साल से आंदोलन कर रहे सभी शिक्षको को राहत की सांस दे दी है. आंदोलन पिछले 2 साल से चल रहा था, जिसे सरकार द्वारा आंदोलन कर रहे शिक्षको की मांगे को स्वीकृत कर लिया गया है. इसी के साथ वंचित शिक्षको को न्याय भी मिला है.

Ad Image
Latest news
Related news