Friday, November 22, 2024

Rajasthan: प्रदेश में चुनाव से पहले हुई अधिकारियों की फेरबदल

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले ही 5 जिले के कलक्टर समेत 20 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. राज्य सरकार द्वारा जारी नोटिस के आधार पर यह फेरबदल सुनिश्चित किया गया. आपको बता दें कि राज्य में 8 नए अधिकारियों का पदस्थपित किया गया है, वहीं कुछ अधिकारियों का पोस्टिंग भी कर दिया गया है. अजमेर स्थित होटल में मारपीट के आरोपी रहे आईएएस गिरधर व आईपीएस सुशील का पोस्टिंग सुनिश्चित कर दिया गया है.

किसका कहां तबादला

आपको बता दें की आईएएस अधिकारी डॉ. आरूषि अजेय मलिक को संभागीय आयुक्त को जयपुर, वहीं अधिकारी कृष्ण कुणाल को सचिव, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग, अन्य अधिकारी संदेश नायक को प्रबंध निदेशक,राजफैड विभाग , खजान सिंह को सदस्य, राजस्थान कर बोर्ड, कन्हैया लाल स्वामी को आयुक्त, कृषि एवं पंचायती राज विभाग, मनीषा अरोड़ा को युक्त, परिवहन विभाग, चिनमयी गोपाल को प्रबंध निदेशक विभाग, पीयुष सामरिया को महानिरीक्षक,पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, वासुदेव पालावत को आयुक्त, उदयपुर नगर निगम विभाग। इन सभी अधिकारियों का तमाम विभागों में तबादला कर दिया गया है.

3 अधिकारी को सौंपी गई अतिरिक्त प्रभार

बाल अधिकारी विभाग के शासन सचिव और आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी आईएएस अधिकारी पूनम को सौंपी गई है.

महिला अधिकारिता विभाग एवं पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त जिम्मा रश्मि गुप्ता को दिया गया है.

इसके आलावा खान एवं भूविज्ञान विभाग उदयपुर के निदेशक के रूप में ताराचंद मीणा को स्वीकृत किया गया है.

नए पद के दावेदार

आयुक्त उद्योग संवर्धन ब्यूरो जयपुर की जिम्मेदारी सलोनी खेमका, जो वर्तमान में (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) को सौंपा गया है. हालांकि आयुक्त वाणिज्यिक कर (करापवंचन) विभाग जयपुर की जिम्मेदारी ऋषभ मण्डल (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) को मिली है. इसके साथ संयुक्त शासन सचिव, उद्योग विभाग, जयपुर का अतिरिक्त प्रभार आईएएस अधिकारी गिरधर को सौंपा गया है.

Ad Image
Latest news
Related news